मुंबई । 80 और 90 के दशक में धमाल मचाने वाली दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया आज अपना 65वां जन्म दिन मना रही है। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों मे काम किया है। 90 और 80 के दशक में डिंपल हिंदी फिल्मो की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रही। डिंपल कपाड़िया अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही। राजेश खन्ना से शादी और सनी देओल से प्यार उस टाइम के फिल्मी पत्रिका में छाए रहे। हालांकि सनी के साथ डिंपल ने अपने रिश्ते को कभी नहीं स्वीकार। सनी से प्यार होने के बावजदू डिंपल ने कभी उनसे शादी नहीं की और ना ही राजेश खन्ना से तलाक लिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ऋषि कपूर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली डिंपल ने अमिताभ, विनोद, धर्मेंद्र, जीतेंन्द्र से लेकर जैकी, अनिल और सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया। ऋषि कपूर के साथ डिंपल की जोड़ी काफी सफल रही। ‘सागर’, ‘जांबाज’, ‘जख्मी औरत’ जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने बिंदास दृश्य दिए जिसने उस दौर मे खूब बवाल मचाया।
बॉबी (1973) के रिलीज के कुछ महीने पहले डिम्पल की मुलाकात उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई। चांदनी रात में राजेश खन्ना समुंदर किनारे डिम्पल को ले गए और अचानक उन्होंने डिम्पल के आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया। राजेश खन्ना के आकर्षण में बंधी डिम्पल मात्र 16 वर्ष की थीं और उन्हें कुछ समझ नहीं आया। सब सपने जैसा लगा। उन्होंने तुरंत हां कह दिया। राजेश खन्ना राजेश खन्ना और डिम्पल की शादी की खूब चर्चा हुई। दोनों की शादी की एक छोटी फिल्म बनाई गई और देश भर के सिनेमाघरों में दिखाई गई।
यह भी पढ़े : बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
शादी टूटने के बाद माता-पिता के घर पर रहते हुए डिंपल कपाड़िया ने फैसला किया कि वो फिर से फिल्मों में वापसी करेंगी। घर वापस आने के दो साल बाद डिंपल ने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘सागर’ साइन की। ये फिल्म वर्ष 1985 में रिलीज हुई, इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘जख्मी शेर’ (1984) उनकी कमबैक फिल्म बन गईं। फिल्मों में वापसी के बाद डिंपल ने फिल्म ‘सागर’ से तहलका मचा दिया। पर्दे पर एक बार फिर से उनकी जोड़ी ऋषि कपूर के साथ नजर आई थी। इसके बाद डिंपल एक के बाद एक फिल्में करने लगीं और उनकी गिनती उस दौर की हिट अभिनेत्रियों में होने लगीं। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘बॉबी’, ‘सागर’, ‘मंजिल मंजिल’, ‘अर्जुन’, ‘दृष्टि’, ‘जांबाज’, ‘काश’, ‘ऐतबार’, ‘लेकिन’ और ‘रुदाली’ शामिल हैं।