शाहरुख के डूबते करियर को बचाएगी ये फिल्म , रिलीज से पहले ही कमा लिए 250 करोड़

शाहरुख के डूबते करियर को बचाएगी ये फिल्म , रिलीज से पहले ही कमा लिए 250 करोड़ : director Atlee Kumar saving Shahrukh's drowning career, 'jawan' earned 250 crores even before its release

शाहरुख के डूबते करियर को बचाएगी ये फिल्म , रिलीज से पहले ही कमा लिए 250 करोड़

shahrukh break all records, 'jawan' movie earned 250 crore before release

Modified Date: December 3, 2022 / 10:51 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:51 pm IST

मुंबई । शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा मे है। साल 2023 में वे जबरदस्त वापसी कर सकते है। वे लगातार अच्छी स्टोरी और बड़े सफल निर्देशकों के साथ काम कर रहे है। ऐसे में किंग खान किसी ना किसी फिल्म से तहलका मचा सकते है।

यह भी पढ़े Government Job: 12 वीं पास के लिए इस विभाग में 540 पदों पर भर्ती..जानें वेतन और अप्लाई करने की प्रक्रिया

आज हम उनकी फिल्म ‘जवान’ के बारें में बात करेंगे। जिसका इंतजार फैंस को सबसे ज्यादा है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जवान के सैटेलाइट राइट्स 250 करोड़ में बिके है। यदि ऐसा होता है तो ये किंग खान के डूबते करियर को बचा सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़ेNETFLIX पर सस्पेंस और थ्रिल के साथ ‘सूप’ पकाने जा रही बॉलीवुड की नई जोड़ी, टीजर रिलीज 

शाहरुख खान पिछले एक दशक से अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे है। रईस, फैन, जब हैरी मेट सेजल, डियर जिदंगी और जीरो जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस में वो जलवा नहीं दिखा पाई। जो शाहरुख खान की फिल्मों से फैंस और डिस्ट्रीब्यूटर उम्मीद करते है। ऐसे में एटली कुमार का निर्देशन शाहरुख के स्टारडम को बचा पाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।


लेखक के बारे में