Ekta Kapoor ने Karan Johar पर किया तीखा वार! बोलीं- ‘तुम करो तो…. मैं करूं तो गंदी बात!’

Ekta Kapoor calls Karan Johar lustful on XXX controversy एकता कपूर ने सेक्सुअल कंटेंट वाले शोज पर कहा- 'तुम करो तो.... मैं करूं तो गंदी बात!'

Ekta Kapoor ने Karan Johar पर किया तीखा वार! बोलीं- ‘तुम करो तो…. मैं करूं तो गंदी बात!’

Ekta Kapoor calls Karan Johar lustful on XXX controversy

Modified Date: December 3, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:33 pm IST

Ekta Kapoor calls Karan Johar lustful on XXX controversy : मुंबई। टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर को टेलीविजन की दुनिया की ‘रानी’ कहा जाता है। ड्रमैटिक फैमिली शोज और धारावाहिक बनाने के साथ-साथ एकता फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं और साथ में उनका एक अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म, ALT Balaji भी है जिसपर तरह-तरह के शोज बनते हैं।

Read more: स्कूल में पोर्न देखने वाले 5 नाबालिग लड़कों ने क्लासमेट के साथ की दरिंदगी, बनाया अश्लील वीडियो 

कई सेक्सुअल शोज के विवाद में फंसी एकता

बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले कई सेक्सुअल शोज कि वजह से एकता मुश्किलों में फंस चुकी हैं लेकिन अब तक उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। बता दें कि अब, कुछ देर पहले एकता ने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर करण जौहर के सेक्सुअल कंटेंट वाले शोज पर तंस कसते हुए कहा- ‘तुम करो तो…. मैं करूं तो गंदी बात!’

 ⁠

Ekta Kapoor calls Karan Johar lustful on XXX controversy: पिछले कुछ समय में कई बार, एकता कपूर का नाम कोर्ट के कई मामलों में शामिल किया गया है क्योंकि उनके ओटीटी शोज के सेक्सुअल कंटेंट की वजह से उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। अब तक, तमाम मामलों में शामिल होने के बाद भी एकता कपूर ने कुछ नहीं कहा है लेकिन इस बार, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एकता ने डायरेक्टर करण जौहर को ताना दिया है। बता दें कि करण का शो ‘लस्ट स्टोरीज’ बहुत पसंद किया गया और इसलिए एकता ने ताना मारा है।

Read more: शादी के बाद भी यौन संबंध को मानते रहे ‘पाप’, अब महसूस हो रहा बर्बाद कर दी ‘सेक्स लाइफ’ 

सेक्सुअल कंटेंट पर बोलीं- ‘तुम करो तो…. मैं करूं तो गंदी बात!’

Ekta Kapoor calls Karan Johar lustful on XXX controversy: बता दें कि एकता ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है- ‘तुम करो तो लस्ट स्टोरीज, हम करें तो गंदी बात! क्या कपट है ये..’ एकता कपूर यहां नहीं रुकीं, उन्होंने एक और स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मैं आमतौर पर विवादित चीजों पर कमेन्ट नहीं करती हूं लेकिन अब कोई फरक नहीं पड़ता है कि मैं किसकी साइड पर हूं… एक ज्यूरी के लिए यह कैसे सही है कि वो किसी फिल्म को बुरा-भला कह सकें जब उसे स्टेज पर सिलेक्शन के लिए भेजा गया हो! इस तरह की चीजें होती हैं?’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में