Actor-Director Vivek Lagoo Passes Away/Image Credit: @AIRNewsHindi X Handle
नई दिल्ली: Actor-Director Vivek Lagoo Passes Away: मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, मराठी और हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक विवेक लागू का निधन हो गया है। विवेक लागू ने 74 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है। विवेक लागू ने अपने करियर में कई दशकों तक मराठी और हिंदी सिनेमा में अभिनय और निर्देशन का योगदान दिया। विवेक लागू ने दर्जनों फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया था। इतना ही नहीं विवेक लागू ने बतौर निर्देश कई युवा कलाकारों को मंच देने में अहम भूमिका निभाई। विवेक के करीबी सहयोगियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनकी कला के लिए आभार जताया है।
Actor-Director Vivek Lagoo Passes Away: आपको बता दें कि, विवेक लागू ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे टीवी और फिल्म में पहचान बनाई। विवेक अपने सधे हुए अभिनय और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उन्होंने सामाजिक, पारिवारिक और यथार्थपरक विषयों पर आधारित कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं।
मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक #VivekLagoo का कल निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
श्री विवेक लागू अलग-अलग शैलियों और भाषाओं में बने अनेक फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों का हिस्सा रहे। pic.twitter.com/Z9dgEzSgmF
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) June 20, 2025
Actor-Director Vivek Lagoo Passes Away: विवेक लागू फिल्म प्रेमियों के लिए एक गहरी कमी छोड़कर इस दुनिया से चले गए। सोशल मीडिया पर फिल्मी हस्तियों और उनके चाहने वालों ने पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनकी अभिनय की विरासत हमेशा याद की जाएगी।