फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और बुरी खबर, अचानक बिगड़ी मशहूर अभिनेत्री की तबीयत, डॉक्टरों ने रखा वेंटिलेटर पर

Actress Andrilla Sharma on ventilator : फिल्म इंडस्ट्री पर पिछले कुछ समय से मानों ग्रहण लग गया है। इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सामने आ रही

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Andrila Sharma

मुंबई : Actress Andrilla Sharma on ventilator : फिल्म इंडस्ट्री पर पिछले कुछ समय से मानों ग्रहण लग गया है। इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों में कई बड़े स्टार्स और डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इंडस्ट्री अभी इन दुखों से उबरी नहीं थी कि एक और बुरी खबर आई है। मशहूर एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है। एंड्रिला शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने उनकी हालत को गंभीर बताया है।

यह भी पढ़ें : India news today in hindi 03 November: गुजरात विधानसभा चुनाव और काउंटिंग की तारीखों का हुआ ऐलान

प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं एंड्रिला शर्मा

Actress Andrilla Sharma on ventilator : जानकारी के मुताबिक, एंड्रिला शर्मा हावड़ा के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें अचानक ही स्ट्रोक आया था, जिसके बाद ही उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की हालत काफी नाजुक बनी हुई हैं। डॉक्टर्स ने अभिनेत्री को वेंटिलेटर पर रखा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक हैं। बता दें कि एंड्रिला शर्मा दो बार कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : ‘साहू सिनेमा’ के पीछे शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी आग, कई कोचिंग सेंटर और दुकानें… 

अभिनेत्री ने दो बार कैंसर से जीती जंग

Actress Andrilla Sharma on ventilator : बता दें कि एंड्रिया शर्मा को जब दूसरी बार कैंसर का पता चला था तब भी उन्होंने हार नहीं मानी थी। अभिनेत्री ने अपनी क्रिटिकल सर्जरी को पूरा करवाया। उस दौरान उनके कीमोथेरेपी के सेशन चले थे, जिसके बाद ही डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह ठीक बताया था। एंड्रिला शर्मा एक्टिंग में अपना कमबैक भी कर चुकी थीं लेकिन अब अभिनेत्री की तबीयत फिर बिगड़ गईं। ऐसे में उनके परिवार के साथ-साथ फैंस भी काफी ज्यादा दुखी हैं।

यह भी पढ़ें : ‘आज सुबह ही मैंने सेक्स किया’ सबके सामने ये क्या बोल गई बॉलीवुड एक्ट्रेस… 

ऐसा रहा एंड्रिला का करियर

Actress Andrilla Sharma on ventilator :  एंड्रिला शर्मा के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह बंगाली सिनेमा में ज्यादा एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो झूमर से की थी। इसके बाद वह कई पॉपुलर शो का हिस्सा रही। वह ओटीटी के कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं। एंड्रिला शर्मा Jibon Jyoti’, ‘Jiyon Kathi’ में लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दे चुकी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें