actress sushmita sen
Fans narrated fiercely: मुंबई। अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में चल रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जा रहा है। पिछले दिनों ही सुष्मिता सेन का रोहमन शॉल से ब्रेकअप हुआ था। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी।
Fans narrated fiercely: अब अभिनेत्री, बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं। हर तरफ दोनों की डेटिंग के चर्चे हैं। सुष्मिता और ललित मोदी की डेटिंग पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को ‘गोल्ड डिगर’ कहते हुए ट्रोल भी किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि ‘लालची और पैसे के पीछे भागने वाली औरत’ जैसे न जाने कितनी बातें कही जा रही हैं। इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने भी सुष्मिता सेन का सपोर्ट किया है।
The Problematic Culture Of Calling Women Gold Diggers
https://t.co/zmQ1A8EIup via @SheThePeople 👏❤️🤗 #ASelfMadeWoman 👍— sushmita sen (@thesushmitasen) July 17, 2022
Fans narrated fiercely: ललित मोदी के पोस्ट के बाद से सुष्मिता सेन लगातार सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स का शिकार हो रही हैं। एक्ट्रेस पर सिर्फ पैसे के लिए ललित मोदी को डेट करने जैसे आरोप लग रहे हैं। इन सभी कमेंट्स पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुष्मिता ने रविवार को दो पोस्ट शेयर किए है और खुद को सेल्फमेड वूमन कहा है। पहले पोस्ट में सुष्मिता ने ‘शी द पीपल’ का आर्टिकल शेयर किया है जिसकी हेडलाइन औरतों को गोल्ड डिगर कहे जाने वाले समाज पर कटाक्ष करती है। पोस्ट के कैप्शन में सुष्मिता ने हैशटैग में सेल्फमेड वूमन लिखा।
READ MORE: हिजाब पहनकर NEET परीक्षा देने आईं थी 4 अभ्यर्थी, सेंटर प्रभारी ने लिखवाई ये बात
सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है। इनमें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है। प्रियंका चोपड़ा ने सुष्मिता केक पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए ‘Tell Em Queen!’ लिखा है।