Border 2 Teaser: सनी देओल की बुलंद आवाज, मैदान-ए-जंग से पाकिस्तान को ललकार, रिलीज हुआ ‘बॉर्डर 2’ का धमाकेदार टीजर, आप भी देखें यहां

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 02:22 PM IST

Border 2 Teaser/Image Credit: T-Series Youtube Channel

HIGHLIGHTS
  • सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर हुआ रिलीज।
  • 'बॉर्डर 2' की पहली झलक ही रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
  • 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'बॉर्डर 2'।

Border 2 Teaser: नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की पहली झलक सामने आ गई है। मेकर्स ने दोपहर 1.30 बजे फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है। ‘बॉर्डर 2’ की पहली झलक ही रोंगटे खड़े कर देने वाली है। फिल्म के टीजर में एक बार फिर से सनी देओल भारत के सच्चे सपूत बनकर पाकिस्तान को ललकारते हुए नजर आ रहे हैं।

टीजर में दिखी मैदान-ए-जंग की झलक

Border 2 Teaser:  फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर में जंग के मैदान की झलक देखने को मिली है साथ ही वरुण धवन से लेकर दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जाबांज सिपाही के किरदार में देश के लिए जान की बाजी लगाते दिख रहे हैं। ओवरऑल टीजर को देखकर फैंस के रौंगटे खड़े होने वाले हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Border 2 Teaser:  फैंस में ‘बॉर्डर 2’ को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया था और पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की थी। ये धमाकेदार फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

आप भी देखें टीजर

इन्हे भी पढ़ें:-