Dhadak 2 Trailer Out/ Image Credit: Zee Studios Youtube channel
नई दिल्ली: Dhadak 2 Trailer Out: एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘धड़क 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है और यह एक इंटेंस लव स्टोरी के साथ कास्टिज्म जैसे सेंसिटिव मुद्दे को भी टच करती है। फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि, फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Dhadak 2 Trailer Out: ‘धड़क 2’ के ट्रेलर में सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री दमदार नजर आ रही है, जो फिल्म को खास बना सकती है। फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि उनका प्यार सिर्फ एक निजी रिश्ता नहीं बल्कि सामाजिक बंधनों और रुढ़ियों के खिलाफ बगावत भी है। सिद्धांत चतुर्वेदी अपने इंटेंस अंदाज में इंप्रेस करते हैं, वहीं तृप्ति डिमरी का स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी स्ट्रॉन्ग है।कहानी को सिर्फ लव स्टोरी तक सीमित नहीं रखा गया बल्कि समाज की जटिलताओं को भी दिखाने की कोशिश की गई है।
Dhadak 2 Trailer Out: धड़क 2’ 1 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। अब ये देखना दिलचप होगा कि, ये फिल्म दर्शकों को थिएटर तक ला पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर पहले पार्ट जैसी सफलता दोहरा पाएगी या नहीं. फिलहाल ट्रेलर ने फैन्स की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ा दी है।