पॉर्न एक्ट्रेस को मैसेज कर रहे बच्चे, एक्ट्रेस ने अभिभावकों को बताया जिम्मेदार

पॉर्न एक्ट्रेस को मैसेज कर रहे बच्चे, एक्ट्रेस ने अभिभावकों को बताया जिम्मेदार

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

बच्चे पॉर्न एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं कि मेरी उम्र 12 साल है और मैं आपका फैन हूं। पॉर्न एक्ट्रेस के फॉलोअर्स 12 साल के बच्चे, जाहिर है इसके लिए जिम्मेदार अभिभावकों को ही माना जायेगा क्योंकि बदलते समय के पहिये पकड़ने के लिए अगर अभिभावक अपने बच्चों के हाथों में मोबाइल, टैबलेट या लेपटॉप दे रहे हैं तो उनकी ये जिम्मेदारी भी बनती है कि वो देखें कि बच्चा उस गैजेट का इस्तेमाल कहां कर रहा है. 

 

दरसअल, बच्चों के इसी तरह के मैसेजों से परेशान एक फ्रेंच पॉर्न स्टार निकिता बेलुची ने अपना अनुभव ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि कैसे एक बच्चे ने मैसेज भेजकर उससे किसी एडल्ट की तरह की इच्छा जताई। इतना ही नहीं निकिता ने बच्चे के इस हरकत के लिए उसके माता-पिता को फटकार लगाई है, जो इंटरनेट पॉर्नोग्राफी से उन्हें दूर नहीं कर पा रहे हैं। 

ये भी पढ़े –लकवे की शिकार मां को घर में बंद कर नए घर जा पहुंचा कलियुगी बेटा

निकिता बेलुची  ने 4 ऐसे कम उम्र के लड़कों के मैसेज की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें सभी एडल्ट्स की तरह ही इच्छा जाहिर कर रहे थे। एक बच्चे ने निकिता को मेसेज भेजा, हाय, मैं 13 साल का होने वाला हूं और आपका फैन हूं। इस मेसेज को शेयर करते हुए निकिता ने लिखा, 13 साल के लड़के। अपना होमवर्क करो और अब मुझे मैसेज मत करना। अगर नहीं माने तो मैं स्क्रीनशॉट तुम्हारे माता-पिता को भेजूंगी।

web team IBC24