हिना ने इंस्टाग्राम पर मनीष मल्होत्रा की साड़ी और दुल्हन के गहने पहने हुए अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की। Image Credit: viralbhayani Instagram
एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली है। उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर शादी की फोटोज शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया है। वहीं इस अब उनकी मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई है। Image Credit: viralbhayani Instagram
इन तस्वीरों में हिना अपनी मेहंदी डिजाइनर के साथ अपने हाथों की मेहंदी दिखाते हुए बेहद खुश नजर आ रही है। Image Credit: viralbhayani Instagram
हिना खान ने हाथों पर सिंपल सी एरेबिक मेहंदी लगवाई है, उन्होंने अपने पाँव में सुंदर सा डिजाइन बनावाया है। पैरों के ऊपर ही नहीं, तलवे पर मंडला और फूलों की डिटेलिंग है, जो पारंपरिक रीतियों को दर्शाती है। Image Credit: viralbhayani Instagram
हिना खान ने बाकि सेलिब्रिटी की ही तरह वीना नागड़ा से अपनी मेहंदी लगवाई है। हिना खान ने अपने मेहंदी फंक्शन को बहुत सिम्पल रखा। एक्ट्रेस घर के कपड़ों में नजर आ रही है। Image Credit: viralbhayani Instagram
बता दें कि, हिना की इस साड़ी पर सबसे खास था, हिना और उनके पति का नाम। ये नाम साड़ी पर खूबसूरती से कढ़ाई से लिखा गया। Image Credit: viralbhayani Instagram
हिना ने अपनी शादी में खूबसूरत ओपल ग्रीन रंग का हैंडलूम साड़ी पहना। इस साड़ी की बुनाई में सोने और चांदी के धागों से सदियों पुराने पारंपरिक मोटिफ्स को खूबसूरती से उकेरा गया था। वहीं दूल्हें बने रॉकी ने मनीष मल्होत्रा का सिग्नेचर एक्रू कुर्ता ही पहना है। Image Credit: viralbhayani Instagram
Hina Khan Mehndi Pic/ Image Credit: viralbhayani Instagram