Happy Birthday Satish Shah : एक ही सीरियल में निभाए 56 किरदार, कॉमेडी के दम पर बनाई पहचान, जन्मदिन पर जानें सतीश शाह से जुड़ी ख़ास बातें

Happy Birthday Satish Shah : सतीश शाह का जन्म 25 जून, 1951 को मुंबई में हुआ था। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में आई फिल्म भगवान

Happy Birthday Satish Shah : एक ही सीरियल में निभाए 56 किरदार, कॉमेडी के दम पर बनाई पहचान, जन्मदिन पर जानें सतीश शाह से जुड़ी ख़ास बातें

Happy Birthday Satish Shah

Modified Date: June 25, 2023 / 10:20 am IST
Published Date: June 25, 2023 10:20 am IST

मुंबई : Happy Birthday Satish Shah : बॉलीवुड की दुनिया में कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जो एक समय इंडस्ट्री का अहम हिस्सा रहे और अपने टैलेंट से फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया। इन्हीं में से एक नाम सतीश शाह का भी है। सतीश शाह ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया और अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस के दिलों में घर कर गए। आज भले ही वे पहले के मुकाबले फिल्मों में कम नजर आते हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब वे डायरेक्टर्स की मांग हुआ करते थे। फिल्मों के अलावा वे टीवी सीरियल्स में भी काम करते थे।

यह भी पढ़ें : पेट की चर्बी घटाने के लिए अपनाएं ये तीन आसान योगासन

एक्टर के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें जानें यहां

Happy Birthday Satish Shah : सतीश शाह का जन्म 25 जून, 1951 को मुंबई में हुआ था। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में आई फिल्म भगवान परषुराम से की थी। इसके बाद वे कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। टीवी में डेब्यू करने से पहले वे अरविंद देसाई की अजीब दास्तान, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, उमराव जान, शक्ति, जानें भी दो यारों, पुराना मंदिर, अनोखा रास्ता, मालामाल, अर्ध सत्या, मोहन जोशी हाजिर हों और भगवान दादा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मिल्क प्लांट में बड़ा हादसा, गैस रिसाव होने से एक की मौत, मची अफरातफरी 

एक सीरियल में निभाए 56 किरदार

Happy Birthday Satish Shah : सतीश शाह ने अपने पहले ही सीरियल में कमाल कर दिया था। उन्होंने सीरियल ये जो है जिंदगी से अपना डेब्यू किया था और इसी सीरियल में वे अलग-अलग 56 रोल्स में नजर आए थे। उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी और उन्होंने अलग-अलग कैरेक्टर्स की मदद से फैंस का खूब मनोरंजन किया था। इस सीरियल में शाफी ईनामदार और स्वरूप संपत ने लीड रोल प्ले किया था।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ ब्राह्मणों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का आदेश? जानिए क्या है वायरल लेटर की सच्चाई 

लाइमलाइट से दूर है सतीश

Happy Birthday Satish Shah : सतीश शाह ने यूं तो बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया है लेकिन पिछले कुछ समय से वे अभिनय की दुनिया से दूर हैं। एक्टर की पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो वे शाहरुख खान की फिल्म रावन में नजर आए थे। इसके अलावा वे रमैया वस्तावैया, हमशक्ल्स, क्लब 60 और डंकी जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं। फिलहाल एक्टर लाइमलाइट से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.