FIR Against Farah Khan| Photo Credit: @farahkhankunder
FIR Against Farah Khan: मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अपने एक बयान को लेकर बुरी तरह फंसती नजर आई। इस बयान पर पारा इतना हाई हो गया की अब उनके ऊपर FIR भी दर्ज करवाया गया है। बता दें कि, फराह खान इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। एक एपिसोड में फराह ने होली के त्योहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था, जिसे लेकर अप यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
हिंदुस्तानी भाऊ ने की कंप्लेंट
फराह खान के इस बयान से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंची है। अब फराह खान को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने पुलिस में कंप्लेंट की है। वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। होली के त्योहार पर हिंदू को ‘छपरी’ कहकर उन्होंने सही नहीं किया है। ऐसे में मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है।
फराह खान ने होली पर किया था ये कॉमेंट
बता दें कि फराह खान ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में होली के त्योहार को लेकर कॉमेंट करते हुए कहा था कि, ‘सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्योहार होली होता है’। ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई। ऐसे में यूजर्स ने फराह खान की खूब आलोचना की और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना था कि फराह ने अपनी इस बात से उनकी भावनाओं को आहत किया है।