हॉट उर्फी ने अब शेयर की ऐसी तस्वीरें, देखकर आप भी कहेंगे वाह…

Hot Urfi has now shared such pictures, seeing you will also say wow...

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

Hot Urfi has now shared such pictures: मुंबई : उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने स्टाइल और हॉटनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी के इंस्टाग्राम पर लाखों फैंस है। हाल ही में उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया में ज़ोरो से वायरल हो रहा है। जिसमे उर्फी संस्कृत में गणेश भगवान का गाना गाते नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंटरनेट सेंसेशन उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो संस्कृत में गणेश भगवान का गाना गाते हुए दिख रही है।

यह भी पढ़े: पुलिस कस्टडी में ठहाके लगाते नजर आया अंकिता से दरिंदगी करने वाला शाहरुख, वीडियो देख भड़के लोग

उर्फी ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट शेयर

Hot Urfi has now shared such pictures: इसी के साथ इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने मस्त कैप्शन लिखा वे लिखती हैं- गणपति बप्पा मोरया. ये मेरा इंडियन आइडल का ऑडिशन नहीं है. किसी को भी जज बनना है तो वो कोर्ट जाए. मैं गाना नहीं गा सकती और ये बात मुझे पता। वही वायरल वीडियो में उर्फी जावेद सिंगर शंकर महादेवन के पॉपुलर गणेश भजन श्री गणेशाय धीमही को गा रही हैं। लेकिन वो इस भजन को अच्छी तरह से गाने की कोशिश करती है लेकिन गा नहीं पाती। उर्फी का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रभाकर संत का निधन

नए लुक में नज़र आई उर्फी

Hot Urfi has now shared such pictures: इस वीडियो को बनने के दौरान उर्फी ने सलवार सूट और दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं। वही इस वीडियो को देख हर कोई हैरानी है। उर्फी के इस नए लुक कि हर कोई तारीफ कर रहे है। वही उर्फी द्वारा गए भजन को भी फैंस खूब पसंद कर रहे है। इस वीडियो को देख फैंस जमकर उर्फी की तारीफ कर रहे है।