Indian Idol 12 के विनर बने पवनदीप राजन, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख और लग्जरी कार

Indian Idol 12 : ट्रॉफी के साथ 25 लाख नगद और लग्जरी कार समेत फिल्मों में भी ऑफर मिले हैं।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

who Is winner of Indian Idol 12

मुंबई। पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12वां को अपना विनर मिल गया है। पवनदीप राजन इंडियन आइडल का विनर घोषित हुआ है। पनदीप को सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख नगद और लग्जरी कार समेत फिल्मों में भी ऑफर मिले हैं। वहीं दूसरी नंबर पर अरुणिता कांजीलाल रहीं।

Read More News: इस राज्य के गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, हिंसक घटनाओं के बीच सीएम को भेजा Resignation

बता दें कि कोरोना काल में शो का आयोजन हुआ और बीच में ऐसा वक्त भी आया जब शो की शूटिंग, शेड्यूल और लोकेशन सब चेंज करनी पड़ी। इस मुश्किल पलों को पार करते हुए आखिरकार इंडियन आइडल 12 को अपना विनर मिल गया।

Read More News:  कल से प्रारंभ होगी भाजपा की आर्शीवाद यात्रा, 17 अगस्त को देवास से शुरू होगी केंद्रीय मंत्री सिंधिया की यात्रा

सायली कांबले ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश रहे, पांचवे पर निहाल रहे और शनमुखाप्रिया को सबसे कम वोट मिले और वे 6th पोजीशन पर रहीं। ये पहला मौका था जब इंडियन आइडल के फिनाले में 5 की जगह 6 कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई।

Read More News:  दिग्विजय सिंह ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामाग्री पहुंचाने वाले कलेक्टर को बताया भाजपा का ऐजेंट, नरोत्तम मिश्रा को बताया बधाई का पात्र