कल देर रात आयोजित इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड समारोह में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कैमेस्ट्री बेहद खास नज़र आ रही थी जो सभी को आकर्षित कर रही थी। ये दोनी लव बर्ड कल मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड समारोह के दौरान एक साथ नजर आए और इस दौरान ये खूबसूरत कपल बेहद खुश भी नज़र आ रहे थे। विराट कोहली की नेवी ब्लू कोर्ट पैंट और अनुष्का की रेड ड्रेस उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा था। गौरतलब है कि इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन विराट कोहली फाउंडेशन के जरिए किया गया है. इस समारोह का मकसद भारत में स्पोर्ट्स में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करना है।इस खास अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने भी शिरकत की।जिसमे आमिर खान ,रितेश देशमुख ने भी लोगो का ध्यान अपनी ओर खिचवाया इस समारोह के दौरान टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और कोरियोग्राफर फराह खान और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं. बता दें कि इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड और खेल जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए, लेकिन विराट और अनुष्का की जब रेड कार्पेट पर एंट्री हुई तो सबकी की निगाहें उन दोनों पर जा रुकी.