Subhan Mansoori Saifeena Viral Video: इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सुभान मंसूरी और सैफीना का वीडियो वायरल, देखकर नहीं हो रहा लोगों को यकीन
Subhan Mansoori Saifeena Viral Video: इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सुभान मंसूरी और सैफीना का वीडियो वायरल, देखकर नहीं हो रहा लोगों को यकीन
Subhan Mansoori Saifeena Viral Video/ Madhur X Handle
- इंस्टाग्राम के नाबालिग इन्फ्लुएंसर सुभान मंसूरी और सैफीना वीडियो वायरल
- एक-दूसरे को सिड्युज करते आए नजर
- देखकर भड़ेक यूजर्स
नई दिल्ली। Subhan Mansoori Saifeena Viral Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग आज कल इंस्टाग्राम पर कई तरह के वीडियो बनाते रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं इंस्टाग्राम के नाबालिग इन्फ्लुएंसर सुभान मंसूरी और सैफीना। जो इंस्टाग्राम पर कई तरह के रील्स बनाते रहते हैं। लेकिन इनके वीडियो कई ऐसे कंटेंट भी होते हैं जिन्हें देखकर वे ट्रोल भी होते रहते हैं। वहीं एक बार सुभान मंसूरी और सैफीना का एक और वीडियो सामने आया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि, वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि,सुभान मंसूरी और सैफीना कैसे एक रेस्तरां में बैठे हुए एक-दूसरे को बहकाते हुए दिख रहे हैं।यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स के लिए सोशल मीडिया रेग्यूलेशन की मांगों के साथ कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी है।
Subhan Mansoori Saifeena Viral Video: वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि, 14 साल के बच्चे दूसरे बच्चों को प्रभावित कर रहे हैं – क्या यह सिर्फ़ ‘बच्चे ही हैं’ या कोई गंभीर मुद्दा है? सत्ता में बैठे लोगों को आगे आना चाहिए! जवाबदेही घर से शुरू होती है। क्या उन पर या कम से कम उनके माता-पिता पर कोई कार्रवाई की गई?
Hello people in power, 14 years old “kids” influencing other kids of their age, informative enough? No? Any action on them or at least their parents? pic.twitter.com/wNwa1t0pqa
— Madhur (@ThePlacardGuy) February 22, 2025

Facebook



