जवान का टीजर रिलीज, एटली के साथ किंग खान करेंगे धमाका, साउथ की इस ब्यूटी के साथ करेंगे रोमांस…

Jawan's teaser release, King Khan will have a blast with Atlee, will romance with this South beauty : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का टीजर रिलीज हो गया है। जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म मेंकिंग खान आर्मी अफसर...

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

मुंबई । शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का टीजर रिलीज हो गया है। जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म मेंकिंग खान आर्मी अफसर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है। जवान एक पैन इंडिया फिल्ंम होने वाली है। जो हिंदी के अलावा तमिल तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स

शाहरुख की ये फिल्म अगले साल 2 जून को रिलीज होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किंग खान की इस फिल्म मे हीरोईन कौन होगी। कयास लगाया जा रहा है कि नयनतारा या फिर समांथा रुथ प्रभु फिल्म की हीरोईन हो सकती है।