‘जोगीरा सारा रा…’ को ओटीटी पर नहीं बल्कि थिएटर्स मे किया जाएगा रिलीज़

'Jogira Sara Ra...' will not be released on OTT but in theaters

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

Jogira Sara Ra will not be released on OTT ; मुंबई : इन दिनों एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. हाल ही में फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के बारे में खबर थी कि ये फिल्म ओटीटी पर 9 सितम्बर को रिलीज होगी। जिसके बाद मेकर्स ने अब ये कन्फर्म कर दिया है. कि अब यह फिल्म ओटीटी पर नहीं बल्कि थिएटर्स में ही रिलीज होगी। सूत्रों के मुताबिक, जब इस फिल्म के मेकर्स को फिल्म के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें पता चलीं तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा कि फिल्म सीधे थिएटर्स में ही रिलीज की जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े; 13 साल की बेटी ने स्कूल बॉक्स में डाली पिता की ‘गंदी हरकत’ का लेटर, पढ़कर हैरान रह गए टीचर

नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में आएंगे नज़र

Jogira Sara Ra will not be released on OTT ; आपको बता दें कि जोगीरा सारा रा एक पैडेमिक फिल्म है ,जिसकी अधिकतर शूटिंग लखनऊ और बनारस में की गई है। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमडी है जो कि लम्बे वक़्त से रिलीज़ होने के लिए तैयार है.। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो गई थी ,लेकिन किसी वजह से इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया गया था। लेकिन अब ये फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को निर्देशक कुशन नंदी ने किया है, वही इस फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस नेहा शर्मा इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: 2 दिनों तक पानी की नहीं होगी सप्लाई, शहर के ये इलाके होंगे प्रभावित

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें