एलिजाबेथ का हुआ निधन, तो अचानक चर्चा में आ गए कमल हासन, वजह जानकर नहीं होगा यकीन…

एलिजाबेथ का हुआ निधन, तो अचानक चर्चा में आ गए कमल हासन, वजह जानकर नहीं होगा यकीन : Kamal Haasan spent the entire 1.5 crores for a scene in Queen Elizabeth

एलिजाबेथ का हुआ निधन, तो अचानक चर्चा में आ गए कमल हासन, वजह जानकर नहीं होगा यकीन…
Modified Date: December 4, 2022 / 08:27 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:27 am IST

मुंबई । बीती रात क्वीन एलिजाबेथ का निधन हो गया। उनके जाने से कई देशों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सोशल मीडिया में उनके जीवन से जुड़े ढेर सारे किस्से अचानक वायरल हो गए। सोशल मीडिया में किसी यूजर ने मेगास्टार कमल हासन के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें अभिनेता एलिजाबेथ के साथ शाही अंदाज में खड़े हुए है।

यह भी पढ़े :  Sahara India Latest News: Sahara India के निवेशकों को जल्द वापस मिलेगा करोड़ों रुपए, जिला प्रशासन ने की तैयारी, देखिए सूची में आपका नाम है या नहीं

यूजर्स ने इस तस्वीर के नीचे कमेंट की झड़़ी लगी दी और इस तस्वीर की सच्चाई सामने आ गई। ये फोटो कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म ‘मरुधनायगम’. का है। जो अब डिब्बाबंद हो गई है। ‘मरुधनायगम’. के शूटिंग के दौरान ढेर सारे दिक्कत और अनेक प्रकार के डिफरेंस सामने आए। जिसके चलते ‘मरुधनायगम’. डिब्बाबंद हो गई।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Asia Cup 2022 : श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम को अंपायर पर गुस्सा, मैदान पर की ऐसी हरकत 

इस फिल्म के लिए महारानी एलिजाबेथ 2 ने भी शूटिंग की थी। इस शूट के लिए कमल हासन ने पूरे 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे, लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म अब तक कंप्लीट नहीं हो पाई। ये एक हिस्टोरिकल फिल्म है जो अब तक रुकी हुई है। आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग साल 1997 में शुरू हुई थी, जबकि इस फिल्म की कहानी पर काम साल 1991 में ही शुरू कर दिया गया था।

 


लेखक के बारे में