Today News Live Update 12 April 2024
मुंबई: Kangana Ranaut attack on Ambani Party एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने बीते दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की पार्टी दी। इस पार्टी में देश विदेश समेत बॉलीवुड के कई बड़े हस्ती शामिल हुए। इस प्री वैडिंग फंक्शन में अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख खान तक, लगभग हर बड़ा नाम नजर आया। लेकिन इस फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस नजर नहीं आई। अब कंगना ने पार्टी में डांस करने वाले स्टार्स पर तंज कसा है।
Kangana Ranaut attack on Ambani Party दरअसल, कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी तुलना स्वर कोकिला लता मंगेशकर से की है। कंगना ने अपनी पोस्ट में लता मंगेशकर के एक बयान का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें लिखा है, ‘अगर आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी।’ ये बयान उस समय आया था जब लता मंगेशकर ने एक शादी में गाने से इनकार कर दिया था।’
कंगना रनोट ने कहा, “मैं बदतर आर्थिक परेशानियों से गुजर चुकी हूं, लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग हैं जिनके गाने बेहद हिट हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भवा) हमारे नाम हैं, लेकिन चाहे मुझे कितना भी लालच दिया गया हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया। कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, अब मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली।”