Image Source: Kantara Chapter 1 / Screengrab / IMDb
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया है कि रिकॉर्ड्स टूटने लगे हैं। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है बल्कि कमाई के मामले में भी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। रविवार को फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर एक नया माइलस्टोन हासिल किया।
फिल्म की शुरुआत ही ताबड़तोड़ कमाई से हुई थी। रिलीज के पहले ही दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 61.85 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 55 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। वहीं रविवार यानी रिलीज़ के चौथे दिन फिल्म ने शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार 50.37 करोड़ रुपये और जोड़ लिए। देर रात के शो के आंकड़े मिलते ही कुल कमाई में और इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है।
ऋषभ शेट्टी की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में 212.62 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सिर्फ 4 दिन में किसी फिल्म का 200 करोड़ पार करना वाकई में एक बड़ी कामयाबी है। खास बात ये है कि फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है यानी फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में ही लागत से लगभग दोगुनी कमाई कर ली है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ एक प्रीक्वेल है मतलब इसकी कहानी पिछली फिल्म के अंत से शुरू होती है। एक बच्चा सवाल पूछता है, जिसके जवाब में उसे कदंब साम्राज्य की एक रहस्यमय लोककथा सुनाई जाती है। एक तरफ भगवान शिव के भक्तों से बसा कांतारा गांव है तो दूसरी ओर राजा विजयेंद्र (जयराम) का बांगरा साम्राज्य। राजा के दादा ने ईश्वर के मधुबन पर कब्जा करने की कोशिश की थी लेकिन दैव ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। यही टकराव फिल्म की मूल कहानी को आगे बढ़ाता है।
होमब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा गुलशन देवैया, रुक्मणि वसंत और जयराम जैसे उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। शानदार विजुअल्स, दमदार संगीत और लोककथा से जुड़ी पटकथा ने दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखा है। खास बात ये है कि फिल्म के तीसरे भाग का ऐलान भी कर दिया गया है।