कॉमेडियन कपिल शर्मा गिन्नी से रचाएंगे ब्याह, जानिए शादी की तारीख

कॉमेडियन कपिल शर्मा गिन्नी से रचाएंगे ब्याह, जानिए शादी की तारीख

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का जोर चल पड़ा है। दीपिका रणवीर ,प्रियंका निक के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपनी शादी की डेट का ऐलान कर दिया है। जी हां कपिल अपनी  गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें –दिशा पटानी ने किया अक्षय के साथ फिल्म करने से इंकार

 सबसे पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का कहना है कि वैसे तो मैं सादे तरीके से शादी करना चाहता था लेकिन गिन्नी के परिवार वालों की इच्छा को ध्यान में रख कर जलंधर में ही धूमधाम से शादी की तैयारी है।

 

ज्ञात हो कि 12 दिसम्बर को कपिल और गिन्नी की शादी होगी और 14 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी है जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शमिल होने की संभावना है। यहां बता दें कि कपिल से काफी समय से उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल किया जाता है, जिसे वह टाल जाते थे. इस साल मार्च में उन्होंने पहली बार गिन्नी के साथ अपने रिश्ते की बात को कबूल किया था. गिन्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा था,मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं. गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं. इनका स्वागत कीजिए. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं.

 

 

वेब डेस्क IBC24