मुंबई। करिश्मा कपूर ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन उनके फैंस आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है। कपूर खानदान की लाडली बिटिया कहे जाने वाली करिश्मा ने 90 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उनकी जोड़ी सलमान और गोविंदा के साथ खूब जमती थी।
यह भी पढ़े ; स्कूल जा रही छात्रा के साथ कुत्ते ने कर दी ऐसी हरकत, नजारा देख बचाने दौड़े लोग
अपने करियर के टॉप में करिश्मा कपूर ने जुड़वा, राजा बाबू, साजन चले ससुराल, शक्ति द पॉवर, दुल्हन हम ले जाएंगे और राजा हिंदुस्तानी जैसी सफल फिल्मों में काम किया। करिश्मा कपूर खानदान की पहली लड़की थी जिसने अपने दादा के खिलाफ जाकर फिल्मों में एंट्री मारी। प्रेमी कैदी फिल्म से शुरुआत करने के बाद करिश्मा ने अपने शादी होने तक बॉलीवुड में टॉप अभिनेत्री के रुप में काम किया।
यह भी पढ़े ; ‘हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है’ महिला के इस बयान ने मचाई सनसनी, पति ने सुनसान जगह में रोकी थी गाड़ी
एक्ट्रेस आज 48 साल हो चुकी है। लेकिन आज भी उनका स्टाइल हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री की किसी यंग हीरोईन से कम नहीं है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना बेहद सेक्सी वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो ब्लैक स्विमसूट पहनकर पूल में अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आई। 48 साल की उम्र में भी करिश्मा अपनी सेक्सी पर्सनालिटी से सुर्खियाँ बटोर रही हैं।