Tunisha Sharma Suicide Case News: कैटरीना कैफ की को-स्टार ने किया सुसाइड, शो के सेट पर लगाई फांसी, कई फिल्मों में कर चुकी थी काम

tv actress Tunisha Sharma Death तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 'अली बाबा: दास्तान-ए -काबुल' सीरियल की शूटिंग कर रही थीं।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2022 / 07:39 PM IST,
    Updated On - December 24, 2022 / 08:15 PM IST

Tunisha Sharma suicide case

Tunisha Sharma committed suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वालिव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे ने बताया कि उन्हें तुनिषा शर्मा के सुसाइड करने की जानकारी मिली है घटनास्थल पर पुलिस जा रही है।

Read more: नहीं मिल रहे मुनासिब दाम, तो आक्रोशित किसानों ने राजधानी हाइवे पर किया चक्काजाम 

Tunisha Sharma committed suicide: तुनिषा शर्मा महज 20 साल की थीं। जानकारी के मुताबिक वह ‘अली बाबा: दास्तान-ए -काबुल’ सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा गया कि वह सेट पर मेकअप कराती नजर आ रही हैं और वहां पर मौजूद लोगों से बात कर रही हैं।

तुनिषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में काम किया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें