मशहूर सेलिब्रिटी ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस की चलना भी हुआ मुश्किल, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे – ‘ऐसा कौन करता है भाई’
मशहूर सेलिब्रिटी ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस की चलना भी हुआ मुश्किल, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे - 'ऐसा कौन करता है भाई'
मशहूर सेलिब्रिटी ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस की चलना भी हुआ मुश्किल, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे - 'ऐसा कौन करता है भाई'
मुंबई । मशहूर सेलिब्रिटी Kim Kardashian अपने फैंशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरती है। Kim Kardashian जो भी करती है वो सोशल मीडिया में वायरल हो जाता है। हाल में उन्होंन मिलान फैशन वीक में भाग लिया। जहां उनके ड्रेस ने सभी के होश उड़ा दिए। उनका जलवा शो में नहीं चला लेकिन बाहर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया।
यह भी पढे़ : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी..! IRCTC नवरात्रि में दे रही ये सुविधा, 400 स्टेश्नों को किया शामिल
उन्होंने अपने सुपर-टाइट चमकदार पोशाक के लिए सुर्खियां बटोरीं। सुपर टाइट बॉडी-कॉन ड्रेस पहने हुए, किम ने खुद का एक हास्यपूर्ण बैक-द-सीन वीडियो पोस्ट किया, जिसमें चलने और सीढ़ियां चढ़ने में मुश्किल हो रही थी।वीडियो में किम को बेहद हाई हील्स वाली डोल्से गब्बाना ड्रेस पहने देखा जा सकता है। और, ड्रेस कितनी टाइट होने की वजह से किम सीढ़ियां चढ़ते-उतरते नजर आ रही हैं. जाहिर है किम ड्रेस में चल नहीं सकती थीं! वह एक रेलिंग का इस्तेमाल सहारा के रूप में करती थी क्योंकि वह उससे चिपक कर चढ़ती थी।
Kim’s dedication to the outfit is real 😅 pic.twitter.com/K0e70pwJ4z
— Kim Kardashian Updates (@AllForKimK) September 26, 2022

Facebook



