(King Movie, Image Source: Screen Grab)
मुंबई: King Movie: शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा उनकी अपकमिंग फिल्म ‘King’ का धमाकेदार टाइटल रिवील। महज 1 मिनट 11 सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। सिल्वर बाल, ब्लैक जैकेट और इंटेंस एक्सप्रेशन में SRK का नया अवतार देखकर फैंस बोले – “जवान का बाप लौट आया!” इस वीडियो में शाहरुख का डायलॉग “सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम – King” सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही ‘King’ को अब तक की सबसे हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है। खास बात यह है कि इस फिल्म में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर्स के बाद SRK एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ‘किंग’ का धमाका करने की तैयारी में हैं। फैंस का कहना है “इस बार SRK नहीं, खुद किंग लौट आया है!”
2 नवंबर 2025 को शाहरुख खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया, और इसी दिन फैंस को मिला एक ऐसा सरप्राइज जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। सुबह होते ही ‘King’ टाइटल रिवील वीडियो रिलीज किया गया, जिसने महज कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर कब्जा जमा लिया। वीडियो में SRK का नया अवतार, उनकी आवाज में डायलॉग डिलीवरी और धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर ने फैंस को दीवाना बना दिया।
वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक लेदर जैकेट, ईयररिंग और सिल्वर बालों के साथ नजर आते हैं एक ऐसा लुक जो उनके अब तक के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है। जैसे ही डायलॉग आता है, “सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम – King”, पूरा ट्विटर और इंस्टाग्राम #KingSRK और #ItsShowTime से भर गया।
फिल्म ‘King’ एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख खान का किरदार बेहद डार्क, रहस्यमयी और खतरनाक दिखाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक SRK एक ऐसे असैसिन का रोल निभा रहे हैं जो अंडरवर्ल्ड और एजेंसी दोनों से टकरा जाता है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसेज, इंटरनेशनल लोकेशन्स और बड़े पैमाने पर शूट की गई चेज सीन देखने को मिलेंगी।
इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों के बीच गुरु-शिष्या जैसा रिलेशन दिखाया गया है, जो कहानी का इमोशनल कोर बनेगा। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अर्शद वारसी, जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला, राघव जुयाल और अभय वर्मा जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की जोड़ी एक और बड़ा धमाका करने को तैयार है। ‘किंग’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म SRK के करियर की सबसे स्टाइलिश और एक्शन-ड्रिवन फिल्म होगी। सिद्धार्थ की सिग्नेचर डायरेक्शन स्टाइल तेज रफ्तार सीक्वेंस, स्लो-मो एंट्रीज, और ग्लोबल लेवल प्रोडक्शन डिजाइन-फिल्म को हॉलीवुड टच देने वाला है।
फिल्म का म्यूजिक भी इसकी सबसे बड़ी ताकत होगा, जिसे विशाल शेखर ने कंपोज किया है। बैकग्राउंड स्कोर के लिए इंटरनेशनल साउंड टीम को हायर किया गया है ताकि फिल्म की सिनेमैटिक इंटेंसिटी बरकरार रहे। मेकर्स का कहना है कि ‘किंग’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि SRK के स्टारडम को सेलिब्रेट करने वाला एक्सपीरियंस होगा।
फिलहाल मेकर्स ने ‘किंग’ की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म क्रिसमस 2026 पर रिलीज हो सकती है। माना जा रहा है कि यह फिल्म शाहरुख खान के अब तक के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी, जिसका बजट करीब 450 से 500 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है।
#jawan ka baap #king @justSidAnand @anirudhofficial @RedChilliesEnt #HappyBirthDaySRK https://t.co/MTdKkvafUE
— Mylifewaterfall♥️ (@Mylifewaterfall) November 2, 2025
This shot tho 😭😭
Already imagining this on the big screen
2026 can’t come sooner
Faad diya Lord Sid ne
It’s Showtime #KING pic.twitter.com/Ekt7iXcecm— Logan van Beek fan (@iamvictordoom) November 2, 2025
Another blockbuster from @iamsrk loading!💥 #King pic.twitter.com/n127aw3R2m
— nishant. (@NishantADHolic_) November 2, 2025