बॉक्स ऑफिस में फेल हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’, पब्लिक से पंगा लेना पड़ा भारी, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई…
बॉक्स में फेल हुई 'लाल सिंह चड्ढा', पब्लिक से पंगा लेना पड़ा भारी, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई : 'Lal Singh Chaddha' failed at the box office, film will ruin Aamir's career
मुंबई । आमिर खान कि लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में लग चुकी हैं। इस फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आमिर खान कि फिल्म को बॉयकॉट करने वाली बात ने तूल पकड़ लिया हैं। जिसके चलते फिल्म के कलेक्शन उम्मीद से काफी कम आने वाली हैं।
यह भी पढ़े : बेटे और पति के सामने देवर ने फाड़े भाभी के कपड़े, पीड़िता ने कहा – वो लोग रात में आए…
लाल सिंह चड्ढा के रिलीज से पहले क्रिटिक ये अनुमान लगा रहे थे कि ये फिल्म अपने पहले दिन 17 से 20 करोड़ कि कमाई करेगी। लेकिन फिल्म को लेकर मिल रहे मिक्स रिव्यू और बॉयकॉट की मांग ने लाल सिंह के जीवन पर गाज गिरा दी हैं। ऐसा पहली बार होगा जब आमिर खान कि कोई फिल्म अपने पहले दिन 10 से 12 करोड़ के बीच ओपनिंग लेगी।
यह भी पढ़े : बिना ब्लाउज पहने उर्फी जावेद ने बदन पर लपेट ली साड़ी, कातिलाना अदाओं से फैंस हुए दीवाने
ये आंकड़े संभावित हैं जो इंवनिग शो के ऑडियंस आक्यूपेंसी के आधार पर दी जा रही हैं। बाकि फिल्म का परफेक्ट कलेक्शन कल 12 बजे के बाद आउट हो जाएगा।

Facebook



