लीजा हेडन की बेटी लारा जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है और ये फोटो बेहद क्यूट है। (फोटो साभारः Instagram @lisahaydon)
लीजा हेडन कुछ दिनों पहले ही बेटी की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. बता दें कि एक्ट्रेस पहले से ही दो बेटेों की मां थी और अब वो एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं। (फोटो साभारः Instagram @lisahaydon)
लीजा हेडन अपनी थर्ड प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियों में थीं. बेबी बंप के साथ उनकी तस्वीरें और प्रेग्नेंसी में उनका मेन्टेंड फिगर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था। (फोटो साभारः Instagram @lisahaydon)
डिलीवरी के बाद अब लीजा ने पहली बार बेटी की तस्वीर साझा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने हसबेंड डिनो ललवानी द्वारा साझा की गई फोटोज को री-शेयर किया है। (फोटो साभारः Instagram @lisahaydon)
फोटोज में लीजा ब्लैक ओवरकोट में नजर आ रही हैं, वहीं उनकी बेटी लारा व्हाइट बेबी ड्रेस में हैं. बेटी को गोद में लिए लीजा उसे निहारती देखी जा सकती हैं। (फोटो साभारः Instagram @lisahaydon)
लीजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने हसबेंड डिनो ललवानी द्वारा साझा की गई फोटोज को री-शेयर किया है.