सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगा ये महीना ,एक साथ रिलीज हो रही ये धांसू फिल्में, देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगा ये महीना ,एक साथ रिलीज हो रही ये धांसू फिल्में : Lord of the Rings & Heartbreak High will release on this day

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगा ये महीना ,एक साथ रिलीज हो रही ये धांसू फिल्में, देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे
Modified Date: December 4, 2022 / 01:47 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:47 pm IST

मुंबई । Lord of the Rings & Heartbreak High will release कोरोना ने सिनेमा से लेकर समाज को दुनिया को पूरी तरह बदल दिया। घर में बंद रहने के दौरान भारत समेत दुनियाभर के लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में मौजूद अनेक तरह के वेब सीरीज और फिल्मों को देखा। जिसके बाद दर्शकों का टेस्ट पूरी तरह से चेंज हो गया। अब सिनेमाघरों में फिल्में तो लग रही है लेकिन उसे देखने के लिए दर्शक पहले से बहुत कम हो गए है। दर्शक फिल्म के बजाय वेब सीरीज को ज्यादा महत्व दे रहे है। जिसकी वजह से आज बड़े बड़े फिल्मकार फिल्में छोड़कर वेब सीरीज बनाने में जुट गए है। आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारें में बताएंगे। जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म में स्ट्रीम होने वाली है। अगर आपने नेटफ्लिक्स, जी 5 , अमेजन प्राइम और डिज्नी +हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिया है। तो ये सीरीज आपको फ्री देखने को मिले सकती है।

Read more : भुवनेश्वर कुमार ने बनाया डबल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज 

धावक : हिंदी भाषा में बनी धावक 30 अगस्त को Amazon Mini TV में स्ट्रीम होगी। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसमें फिल्म में काम करने वाले सारे स्टार्स को इंट्रोड्यूस करने का प्रयास किया गया था। धावक एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होने वाली है। ‘धावक’ में Srishti Shrivastava और Vaibhav Talwar मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस शॉर्ट फिल्म का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है, जिसमें इसकी जोश और उत्साह से भरी और प्रेरणादायक कहानी की झलक दिखाई देती है।

 ⁠

Read more : जब सड़क पर लड़कियों के कपड़े पहनकर निकले तीन लड़के, देखकर पब्लिक हुई हैरान 

कठपुलती : सिनेमाघरों में इन दिनो खिलाड़ी कुमार की फिल्में नहीं चल पा रही है। जिसके चलते इस फिल्म के मेकर्स ने इसे ओटीटी में रिलीज कर रहे है। अक्षय की ये फिल्म विष्णु विशाल की सुपरहिट फिल्म रत्सासन का हिंदी रीमेक है। अक्षय की ये फिल्म 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी +हॉटस्टार में स्ट्रीम होने वाली है।

ये फिल्में और वेब सीरीज हो रही ओटीटी में रिलीज

2 Sept 22 Lord of the Rings: ( Amazon Prime )
2 Sept 22 Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2 (Netflix )
2 Sept 22 Mission Cindrella / Cuttputli ( Disney + Hotstar )
2 Sept 22 Khuda Hafizz 2 (Zee 5)
2 Sept 22 Vikrant Rona ( Zee 5)
7 Sept 22 Indian Predator: Diary of a Serial Killer (Netflix )
8 Sept 22 Thor Love & Thunder Disney + Hotstar Movie
8 Sept 22 Wedding Season Series ( Disney + Hotstar )
9 Sept 22 Cobra Kai Season 9 (Netflix )
11 Sept 22 Mortal Kombat (Netflix )
14 Sept 22 Heartbreak High (Netflix )


लेखक के बारे में