मां की सहेली के साथ ही बनाया संबंध…मदद करने के लिए किया ऐसा काम…भारत के मशहूर एक्टर ने खुद किया खुलासा

मां की सहेली के साथ ही बनाया संबंध...मदद करने के लिए किया ऐसा काम...भारत के मशहूर एक्टर ने खुद किया खुलासा did such work to help

मां की सहेली के साथ ही बनाया संबंध…मदद करने के लिए किया ऐसा काम…भारत के मशहूर एक्टर ने खुद किया खुलासा

SHIVAM SHARMA

Modified Date: December 3, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:45 pm IST

Shivam Sharma revealed: मुंबई | कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस शो में एक ऐसा सेगमेंट है, जिसमें नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बजर दबाकर अपना एक सीक्रेट बताना होता है ताकि वह खुद को शो से बाहर होने से बचा सके। ‘लॉक अप’ के एक एपिसोड में तहसीन पूनावाला से लेकर सायशा शिंदे ने बड़े खुलासे किए। लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में शिवम शर्मा के सीक्रेट ने सबके होश ही उड़ा दिए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: बिना सिर, हाथ और पैर का मिली अज्ञात लाश, CCTV फुटेज देखकर खिसक गई पुलिस वालों के पैरों तले जमीन 

Shivam Sharma revealed: दरअसल ‘लॉक अप’ की चार्जशीट में शिवम शर्मा के अलावा पायल रोहतगी और करनवीर बोहरा का नाम शामिल था। शिवम शर्मा ने खुद को बचाने के लिए बजर दबाकर सीक्रेट रिवील करने का फैसला किया। शिवम शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक बार अपनी मां की दोस्त के साथ संबंध बनाए थे।

 ⁠

लॉकअप के शिवम ने बताया कि उनकी मां की दोस्त तलाकशुदा थी और संबंध बनाने में दोनों की आपसी सहमति शामिल थी। शिवम के मुताबिक, वह महिला भी उन्हें पसंद करती थी। शिवम ने बताया कि उनके घर के पास एक तलाकशुदा महिला रहती थी, जिसे वह भाभी कहते थे। वह उनकी मां की दोस्त थी। शिवम ने कहा, ‘यह कोई गंदा काम नहीं था।

Read more: 15 साल की छात्रा के साथ ऐसा करना युवक को पड़ गया भारी, ग्रामीणों ने पहले पेड़ से उल्टा लटकाया, फिर की जमकर धुनाई

वह तलाकशुदा थी और मैं उनकी सेक्शुअल लाइफ में मदद करना चाहता था। मैं वाइट सॉस पास्ता बहुत अच्छा बनाता हूं। तो मैं उनके घर पास्ता बनाकर लेकर जाता था और वहां अच्छा वक्त बिताता था। यह बहुत ही पुरानी बात है। करीब 8-9 साल पुरानी। उस वक्त मैं कॉलेज में पढ़ता था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में