मोम में जिंदा होगी मधुबाला की खूबसूरती …..

मोम में जिंदा होगी मधुबाला की खूबसूरती .....

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

 

मैडम तुसाद म्यूजिम में दुनियाभर की फेमस सैलिब्रिटीज के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स के भी वैक्स स्टेच्यू रखे गए हैं…लेकिन अब खबर है कि दिल्ली में शुरू हो रहे मैडम तुसाड म्यूजियम में बॉलीवुड की वीनस ब्यूटी यानि मधुबाला का वैक्स स्टेच्यू रखा जाएगा…जी हां ये पहला मौका है जब हिन्द्स्तान के क्लासिकल दौर की किसी हस्ती को इस गैलरी में प्रदर्शित किया जा रहा है…बताया जा रहा है कि मधुबाला का वैक्स स्टेच्यू उनकी आइकॉनिकल और हिन्दी सिने इतिहास की सबसे रोमांटिक फिल्म मुगल-ए आजम के लुक पर बेस्ड होगा।

बतादें कि मधुवाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था…उनके 10 भाईबहन थे… कहा जाता है कि मधुबाला के पिता को एक भविष्य बताने वाले ने ये कहा था कि उनकी बेटी खूब नाम कमाएगी…जिस पर विश्वस करके उनके पिता ने मधुबाला को फिल्म लाइन में डाला और वो आगे चलकर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बनीं।

उनकी खूबसूरती और नजाकत देखकर दर्शक उनके दीवाने हो जाया करते थे…कहा जाता है कि आज भी बॉलीवुड में मधुबाला जितनी खूबसूरत अदाकारा नही हैं..और उनके जरिए निभाए गए किरदारों और पॉपुलेरिटी को देखते हुए ही उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है।

ताजा खबर