Warrant Issued Against Malaika Arora/ Image Credit: Malaika Arora Instagram
मुंबई: Warrant Issued Against Malaika Arora: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, 13 साल पुराने मामले मलाइका के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है। दरअसल, सैफ अली खान पर साल 2012 में एक NRI बिजनसमैन से मारपीट का आरोप लगा था और अब 13 साल बाद एक बार फिर ये मामला चर्चा में आ गया है। आरोप है कि, मारपीट के दौरान मलाइका भी सैफ के साथ मौजूद थी।
Warrant Issued Against Malaika Arora: रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मुंबई के एक होटल की है, जहां सैफ अली खान, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और मलाइका एक साथ डिनर कर रहे थे. उसी दौरान बिजनेसमैन इकबाल शर्मा के साथ कथित तौर पर कहासुनी और फिर मारपीट हो गई थी। इस मामले में सैफ अली खान के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी थी और अब अब मलाइका अरोड़ा को भी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। किसी कारण से मलाइका कोर्ट में पेश नहीं हो पाई थी। इसी वजह से उनके खिलाफ एक बार फिर से जमानती वारंट जारी किया गया है। इस मामले की सुनवाई आने वाले 29 अप्रैल को होगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, मलाइका कोर्ट के सामने पेश होती हैं या फिर यह मामला और लंबा खिंचता है।