mimi Chakraborty/ image source: OnlyHeroines x handle
नई दिल्ली: बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती पर हरियाणा के बोंगांव में आयोजित एक सार्वजनिक इवेंट में कथित तौर पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। घटना की जानकारी खुद मिमी ने दी और उन्होंने तत्काल बोंगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
मिमी चक्रवर्ती ने बताया कि 25 जनवरी को नया गोपालगंज युवक संघ क्लब के इवेंट में शामिल होने के दौरान उन्हें पब्लिक के सामने अपमानजनक और असभ्य व्यवहार का सामना करना पड़ा। उन्होंने ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए क्लब के अधिकारियों और विशेष रूप से तन्मय शास्त्री को नामजद किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।
मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में 25 से अधिक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। मिमी ने केवल अभिनय में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ी।
साल 2019 में मिमी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर जादवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और भाजपा के उम्मीदवार अनुपम हाजरा को हराकर संसद पहुंचीं। हालांकि, साल 2024 की शुरुआत में उन्होंने सक्रिय राजनीति से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वे “राजनीति के लिए नहीं बनी हैं।”
मिमी चक्रवर्ती का नाम हाल के वर्षों में कई विवादों में भी रहा है। साल 2025 में ईडी ने उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में समन भेजा था। उन पर ऐप के विज्ञापन और वित्तीय लेनदेन में संलिप्त होने का आरोप लगा था। इस मामले ने मिमी को एक बार फिर मीडिया के फोकस में ला दिया।
हालांकि विवादों के बावजूद मिमी अपनी एक्टिंग में सक्रिय हैं। उनकी अगली फिल्म ‘क्वीन्स’ का हाल ही में पोस्टर जारी हुआ है। पोस्टर में मिमी हाथ में बंदूक लिए एक दमदार और साहसी अवतार में नजर आ रही हैं। फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म मिमी के करियर में एक और धमाकेदार कदम साबित हो सकती है।
मिमी पर हुए उत्पीड़न की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस और आलोचकों ने एकजुट होकर मिमी के समर्थन में आवाज उठाई है। सोशल प्लेटफॉर्म्स पर लोग क्लब आयोजकों की आलोचना कर रहे हैं और पुलिस से जल्द निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।