Mister Mummy Ritesh Deshmukh Movie
फिल्म के ट्रेलर में जैसे ही प्रेंगनेंट होने की बात रितेश को पता चलती हैं। वैसे ही एक सीन आता है जिसमें वे तेज आवाज में ये कहते नजर आते हैं। कि दोस्तों मैं आज सबके सामने ये बात कहना चाहता हूं कि मै किसी के बच्चे की मां, सॉरी बाप बनने वाला हूं। जिसके बाद ट्रेलर आगे बढ़ता नजर आता हैं। जिसमें उनके निजी जीवन में पत्नी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री जेनीलिया कहती हैं। कैसे पॉसिबल हैं। वे डॉक्टर से कहती हैं कि कहां से निकालोगे बच्चे को कोई प्रेक्टिकल हैं।
Read More: Surbhi Chandna: एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक में ढाया कहर
आने वाली फिल्म मिस्टर मम्मी में रितेश देसमुख की वास्तविक बीवी ही उनकी रील लाइफ वीवी का किरदार निभा रही हैं। जिसमें वे डॉक्टर से एक ही बात लगातार पूछ रही हैं। कि ये कैसे पॉसीबल हो सकता है कि एक पुरुष प्रेग्नेंट हो जाए।फिल्म में आपको मंझे हुए कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। जो कि ट्रेलर में साफ दिख रहा हैं। फिल्म की कहानी फनी और शानदार होने वाली है।
Read More: