फिर रोमांस करते नजर आई अंजलि अरोरा, इस लड़के के साथ हुआ एक और वीडियो वायरल
फिर रोमांस करते नजर आई अंजलि अरोरा, इस लड़के के साथ हुआ एक और वीडियो वायरल! Anjali Arora's Mere Khayalon Ki Malika 2.0 song release
नईदिल्ली। mms viral video Anjali Arora कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा को कौन नहीं जानता है। वो आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। हालही में में अंजली का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। जिसके बाद अब उनका एक और म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज हुआ है।
mms viral video Anjali Arora जानकारी के अनुसार इस गाने का नाम है ‘मेरे ख्यालों की मल्लिका 2.0। बताया जा रहा है कि गाना का टीजर काफी रोमांटिक है। गाने में अंजलि के साथ बिग बॉस फेम मॉडल और डॉक्टर उमर रियाज भी नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि ये गाना शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और चंद्रचूड़ सिंह की फिल्म ’जोश’ के गाने है। जिसे अंजलि अरोरा के साथ रिमिक्स में रिलीज किया जाएगा। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। टीजर में उमर और अंजलि दोनों कॉलेज के स्टूडेंट्स नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अंजलि अरोरा इस समय अपनी पहचान बनाने में लगी हुई है। वो कुछ समय पहले एक फर्जी एमएमस की वजह से काफी सुर्खियों में आई थी। कहा जा रहा था कि वायरल हो रहे वीडियो अंजलि अरोरा का है, लेकिन बाद में अंजलि ने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है
Mere khyalon ki malika 2.0 teaser out! https://t.co/ic16oPVPfk pic.twitter.com/gevkYggKAp
— Umar Riaz (@realumarriaz) September 13, 2022

Facebook



