Jimmy Shergill Father Death: ‘मोहब्बतें’ के स्टार जिमी शेरगिल के जीवन में ग़म का दौर, पिता ने कहा अलविदा! क्या टूट गया एक्टर का हौसला?

फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर आई है। एक्टर जिमी शेरगिल इन दिनों गहरे दुख में हैं। दो दिन पहले उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया।

Jimmy Shergill Father Death: ‘मोहब्बतें’ के स्टार जिमी शेरगिल के जीवन में ग़म का दौर, पिता ने कहा अलविदा! क्या टूट गया एक्टर का हौसला?

Jimmy Shergill Father Death / Image Source: Social Media

Modified Date: October 14, 2025 / 09:40 am IST
Published Date: October 14, 2025 9:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 90 वर्ष की आयु में निधन।
  • परिवार ने बताया कि अंतिम अरदास का आयोजन 14 अक्टूबर को किया जाएगा।
  • निधन की खबर से बॉलीवुड और फैंस में शोक, इंडस्ट्री के कई सितारों ने जताया दुख।

Jimmy Shergill Father Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। मोहब्बतें, तनु वेड्स मनु और स्पेशल 26 जैसी बड़ी फिल्मों में अपने एक्टिंग का जादू बिखेरने वाले जिमी शेरगिल एक बहुत बड़े दुख के समय से गुजर रहे हैं। दो दिन पहले जिमी के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया। जिमी के पिता 90 साल के थे, फ़िलहाल में जिमी फ्यूनरल और अंतिम अरदास कार्यक्रम रहे हैं। परिवार की ओर से बताया गया है कि भोग और अरदास का आयोजन 14 अक्टूबर को किया जाएगा। जिमी शेरगिल के पिता के निधन की खबर से बॉलीवुड और उनके चाहने वालों में गहरा दुख है।

गोरखपुर से हैं जिमी शेरगिल

जिमी शेरगिल यूपी के गोरखपुर के देओकहिया गांव में एक सिख परिवार में जन्मे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि हैंगेरियन-ज्यूइश पेंटर और भारत की मशहूर कलाकार अमृता शेरगिल, सत्यजीत शेरगिल की कजिन थीं। जिमी के पिता सत्यजीत भी एक शानदार आर्टिस्ट थे।

पगड़ी और बाल कटवाने की वजह से हुए थे परिवार से दूर

हाल ही में एक इंटरव्यू में जिमी ने अपनी जिंदगी का एक खास इंसिडेंट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि करीब 18 साल की उम्र तक वो पगड़ी पहनते थे लेकिन हॉस्टल में पगड़ी संभालना और धोना मुश्किल हो गया था। उन्होंने अपने पिता को ये बात बताई और फिर बाल कटवाने का फैसला किया। इसके बाद करीब डेढ़ साल तक उनकी परिवार से बातचीत बंद थी।

 ⁠

फिल्मों में जिमी का जलवा

जिमी शेरगिल ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है। वो जिस भी फिल्म या सीरीज में काम करें उनका करैक्टर अलग ही तरह की छाप छोड़ जाता है। वो आखिरी बार पंजाबी फिल्म ‘मा जाये’ में नजर आए थे, जो 29 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी। इसके अलावा वो हाल ही में वेब सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियोंड’ और ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में भी दिखे हैं।

ये भी पढ़े- 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।