Mohammed Siraj Likes Mahira Sharma Photo: Bigg Boss फेम इस हसीना पर आया मोहम्मद सिराज का दिल, फोटो पर लाइक कर दिया फैंस को हिंट

Mohammed Siraj Likes Mahira Sharma Photo: Bigg Boss फेम इस हसीना पर आया मोहम्मद सिराज का दिल, फोटो पर लाइक कर दिया फैंस को हिंट

Mohammed Siraj Likes Mahira Sharma Photo: Bigg Boss फेम इस हसीना पर आया मोहम्मद सिराज का दिल, फोटो पर लाइक कर दिया फैंस को हिंट

Mohammed Siraj Likes Mahira Sharma Photo। Image Credit: Mahira Sharma Instagram, Image Credit: Mohammed Siraj Instagram

Modified Date: November 27, 2024 / 04:17 pm IST
Published Date: November 27, 2024 4:06 pm IST

नई दिल्ली। Mohammed Siraj Likes Mahira Sharma Photo: बीते दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में गुजरात द्वार बिके जाने के बाद से ही सिराज सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इस वक्त उनकी सुर्खियों की वजह ये नहीं बल्कि कुछ और है। दरअअसल, ‘बिग बॉस 13’ फेम और एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर काले रंग के आउटफिट में एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह बैकलेस चोली में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार हर किसी को पसंद आ रहा है। वहीं इस तस्वीर पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने भी लाइक किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाहएं शुरू हो गई है। फैंस दावा कर रहे हैं कि माहिरा और सिराज के बीच कुछ खास चल रहा है। हालांकि, इन अफवाहों को लेकर अब तक दोनों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Read More: Ashwini Dheer Son Passed Away : मशहूर फिल्म निर्माता के बेटे का हुआ निधन, चार दिन पहले हुए थे सड़क हादसे का शिकार

बता दें कि, माहिरा इससे पहले अभिनेता पारस छाबड़ा के साथ चार साल तक रिलेशनशिप में थी। दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। एक इंटरव्यू में माहिरा ने कहा था कि, वह पर्दे पर शादीशुदा रोल नहीं करना चाहती, क्योंकि वह ये चीजें असल जिंदगी में जीना चाहती हैं। उनके मुताबिक, वह अपने पति से मांग में सिंदूर लगवाना और सास-ससुर के पांव छूना चाहती हैं।

 ⁠

Read More: Single Girl Child Scholarship: स्कूली छात्राओं के लिए खुशखबरी, अब हर महीने मिलेंगे 500 रुपए, बस करना होगा ये काम

Mohammed Siraj Likes Mahira Sharma Photo:  हालांकि, सिराज के लाइक को लेकर उठ रही अफवाहों पर फिलहाल दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फैंस अपनी तरफ से कयास जरूर लगा रहे हैं, लेकिन एक फोटो पर लाइक से यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। क्या माहिरा और सिराज के बीच कुछ चल रहा है या यह महज एक अफवाह है, यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल, माहिरा के फैंस उनके नए लुक्स और सिराज के रिएक्शन पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।


लेखक के बारे में