mouni roy / image source: sapnamadan x handle
एंटरटेरमेंट डेस्क: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय हाल ही में एक बेहद परेशान करने वाले अनुभव को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा और भावनात्मक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट के दौरान उनके साथ हुई कथित बदतमीजी का खुलासा किया है।
Mouni Roy says she was harassed at an open event in Karnal. Men allegedly touched her during photos and made lewd remarks during her performance. Despite objections, organisers failed to intervene. She says she felt humiliated and traumatised. pic.twitter.com/4TJ6igf6er
— Sapna Madan (@sapnamadan) January 24, 2026
मौनी रॉय ने अपने पोस्ट में बताया कि इवेंट के दौरान दर्शकों की भीड़ में मौजूद कुछ लोगों, जिनमें उम्रदराज पुरुष भी शामिल थे, ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया। अभिनेत्री के अनुसार, यह घटना उस वक्त शुरू हुई जब वह स्टेज की ओर बढ़ रही थीं।
Mouni Roy’s latest insta story : speaks out against harrasment she faced at an event pic.twitter.com/NoutD2lAJG
— lakshman (@rebel_notout) January 24, 2026
मौनी ने लिखा कि स्टेज पर मौजूद रहते हुए हालात और भी ज्यादा असहज हो गए। उन्होंने बताया, “दो अंकल बिल्कुल सामने खड़े होकर मुझे गंदे इशारे कर रहे थे, गंदी बातें बोल रहे थे और मेरा नाम लेकर चिढ़ा रहे थे।” मौनी ने पहले उन्हें शांति से इशारे में ऐसा न करने को कहा, लेकिन इसके बाद भी उनका व्यवहार नहीं बदला। उल्टा, वे लोग उन पर गुलाब फेंकने लगे।
अभिनेत्री ने अपने नोट में आगे बताया कि हालात इतने बिगड़ गए कि एक पल को उन्होंने परफॉर्मेंस के बीच ही स्टेज छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि, उन्होंने हिम्मत जुटाकर अपनी परफॉर्मेंस पूरी की। इसके बावजूद बदतमीजी जारी रही। मौनी का कहना है कि स्टेज ऊंचाई पर था और नीचे खड़े वे लोग लगातार वीडियो बना रहे थे। जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि वहां मौजूद किसी भी ऑर्गनाइजर या परिवार के सदस्य ने उन्हें हटाने की कोशिश नहीं की।
मौनी ने यह भी बताया कि इवेंट की शुरुआत में ही कुछ लोग फोटो क्लिक कराने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रखने लगे। उन्होंने तुरंत आपत्ति जताते हुए कहा, “सर, प्लीज अपना हाथ हटा लीजिए।” लेकिन यह बात उन्हें पसंद नहीं आई और माहौल और ज्यादा असहज हो गया।
इस पूरे अनुभव को साझा करते हुए मौनी रॉय ने गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि वह खुद को अपमानित और सदमे में महसूस कर रही हैं। अभिनेत्री ने प्रशासन और आयोजकों से इस तरह के असहनीय व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मौनी ने कहा, “हम कलाकार हैं, जो अपनी कला से ईमानदारी से रोजी-रोटी कमाते हैं। अगर कोई आपकी बेटी, बहन या परिवार की महिला के साथ ऐसा करे तो कैसा लगेगा?” उन्होंने समाज की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपने देश, उसकी संस्कृति और परंपराओं से प्यार है, लेकिन इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है। अभिनेत्री की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं।