movie review : फिल्म ”सैरा नरसिम्हा रेड्डी” में चिरंजीवी और अमिताभ के अभिनय ने जगाई देशभक्ति

movie review : फिल्म ''सैरा नरसिम्हा रेड्डी'' में चिरंजीवी और अमिताभ के अभिनय ने जगाई देशभक्ति

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

movie-review : फिल्म को सुरेंदर रेड्डी ने डायरेक्ट किया है, फिल्म में लीड रोल में चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपति, कीच्चा सुदीप, रवि किशन, तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार हैं…फिल्म की कहानी 1857 के स्वतंत्रता सेनानी सैरा नरसिम्हा रेड्डी की लाइफ पर बेस्ड है जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था। वो पहले स्वतंत्रता सेनानी बताए जाते हैं जिनका इतिहास काफी विशाल है आप उसे पड़ सकते हैं फिल्म की कहानी नरसिम्हा रेड्डी के उसी संग्राम की कहानी पर बेस्ड है।

ये भी पढ़ें—बॉलीवुड की इस विदेशी एक्ट्रेस ने बताई आपबीती, ‘मेरा कसकर हाथ पकड़ा….वो डायर…

जब देश में अंग्रेजों का राज हुआ करता था और गुलाम भारत आजादी की राह देख रहा था, उस वक्त नरसिम्हा रेड्डी ने अपने हौसले और देशभक्ति के जरिए लोगों को जोड़ा और आजादी के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया। जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं, आखिर ये सब कैसे होता यही फिल्म में दिखाया गया और कौन कौन लोग नरसिम्हा रेड्डी के आंदोलन में शामिल होते हैं यही फिल्म की कहानी है…

ये भी पढ़ें— बिग बॉस में आज होगी हदें पार, सिद्धार्थ की तकलीफ देख रोने लगी एक्स…

फिल्म में हर किरदार ने शानदार अभिनय किया है,चिरंजीवी ने इस उम्र में भी कमाल की एक्टिंग की है अमिताभ बच्चन उनके गुरु की भूमिका में हैं जिन्होंने उम्दा काम किया है। वहीं कीच्चा सुदीप और विजय सेतुपति की एक्टिंग देखकर आप इंप्रेस हो जाएंगे। तमन्ना भाटिया और नयनतारा का रोल कम है लेकिन अपने रोल में छाप छोड़ती हैं।

ये भी पढ़ें—BIGG BOSS 13: ‘डांस इंडिया डांस 2’ से मर्डर केस में नाम तक, नौ साल …

हालांकि इस फिल्म को स्क्रीनिंग कम मिली है इसलिए आपको फिल्म देखने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन ये फिल्म शानदार बनी है डायरेक्शन कमाल का है। खासतौर पर फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स कमाल है..बड़े बड़े सेट्स 1857 के समय के बनाए गए हैं जिन्हें देखने में भव्यता आती है फिल्म को बड़े शानदार तरीके से फिल्माया गया है।

ये भी पढ़ें— कंगना रनौत के बिंदास बोल, बच्चे जब चाहें करें सेफ और संतुलित सेक्स,…

हालांकि बॉलीवुड मसाला डालने के चक्कर में एक गाना और कुछ सीन जबरियां डाला गया लगता है फिल्म थोड़ी धीमी चलती है लेकिन ये आपको निराश नहीं करेगी। जब आप फिल्म देखकर बाहर आएंगे तो आपको यकीन होता है कि आजादी के लिए देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने कैसे बलिदान दिया है तब जाकर हमे आजादी मिली है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/2hQPRc6G0bs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>