मुंबई । मुकेश खन्ना हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री का जाना माना नाम हैं। अभिनेता ने अपने करियर में हीरो से लेकर कैरेक्टर रोल और विलेन की दमदार भूमिका निभाई। लेकिन उन्हें घर घर लोकप्रियता महाभारत के भीष्म पितामह के रोल के जरिए मिली। मुकेश खन्ना आज 64 वर्ष के हो चुके है और उन्होंने अब तक शादी नहीं की। अपने एक इंडरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया कुछ लोग कहते थे कि मैंने शादी इसलिए नहीं की क्योंकि मैंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था।
Read more : आमिर खान के सामने नहीं चला अक्षय का स्टारडम, पहले ही दिन ‘रक्षाबंधन ने टेके घूटने
मैं भीष्म पितामह के आदर्शों को मानता हूं, उनकी इज्जत करता हूं। लेकिन मैं इतना महान नहीं हूं कि भीष्म पितामह जैसा बन सकूं। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। मैंने शादी न करने की प्रतिज्ञा नहीं ली, लेकिन मैं मानता हूं कि शादी आपकी किस्मत में ही लिखी होती है। शादी में दो आत्माएं मिलती हैं, जो ऊपरवाला लिखकर भेजता है। इसमें दो लोगों के भाग्य मिलते हैं। मेरी शादी होना होगी तो हो जाएगी। अब तो मेरे लिए कोई लड़की पैदा होने वाली नहीं है। शादी मेरा निजी मामला है।