63 की उम्र में नागार्जुन ने किया कुछ ऐसा, फैंस करने लगे जमकर कमेंट…
63 की उम्र में नागार्जुन ने किया कुछ ऐसा, फैंस करने लगे जमकर कमेंट : nagarjuna new movie the ghost trailer out , fans went crazy
मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन की नई फिल्म ‘THE GHOST’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में नागार्जुन काफी डैसिंग लग रहे है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म को अलग लेवल में ले जाएगी। द घोस्ट का एक्शन सीन काफी स्टाइलिश अंदाज में शूट किया गया है। जो ट्रेलर में झलकता है। 63 की उम्र में नागार्जुन जिस प्रकार से एक्शन सीन कर रहे हैं वो वाकई लाजवाब हैं।
Read more : 63 की उम्र में नागार्जुन ने किया कुछ ऐसा, फैंस करने लगे जमकर कमेंट…
महेश बाबू ने द घोस्ट ट्रेलर लॉन्च किया है। फिल्म में नागार्जुन एक एजेंट के रोल में दिखाई दे रहे है। जो अपने मिशन के लिए पूरी तरह से डेडीकेड है। जन्नत गर्ल सोनल चौहान ट्रेलर में ग्लैमर का जलवा बिखेरने के अलावा उनके पास कुछ करने का विकल्प नहीं है। द घोस्ट केवल तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है। 5 अक्टूबर को नागार्जुन का डैसिंग अवतार फैंस को देखने मिल जाएगा।
MAHESH BABU LAUNCHES NAGARJUNA’S ‘THE GHOST’ TRAILER… #MaheshBabu launched the trailer of #Telugu film #TheGhost, starring #Nagarjuna… Costars #SonalChauhan, #GulPanag and #AnikhaSurendran… Directed by #PraveenSattaru… #TheGhostTrailer: https://t.co/XGvVJLko2L pic.twitter.com/lCYukHqllK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2022

Facebook



