मुंबई। Nani Jaya Bachchan told Navya Naveli lies a lot बच्चन परिवार हर बातों को जानने के लिए फैंस हमेशा जिज्ञासाएं रहती है। कभी कभी बच्चन परिवार की बातें सामने आते रहती है। वैसे तो अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मों से दूर है। लेकिन किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। दरअसल, नाव्या नवेली इस बार स्पेशल शो के जरिए फैंस के बीच आई हैं। जिसमें वो कई सारे मजेदार बाते भी की।
Nani Jaya Bachchan told Navya Naveli lies a lot नाव्या के साथ उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन भी शो में एक साथ पहुंचे थे। नाव्या ने इस शो में दर्शकों के बीच एक सेलेब्रिटी के तौर पर अपनी जिंदगियां डिसकस की। वहीं दूसरे के साथ रिश्तों को लेकर भी बात की। इस दौरान श्वेता और जया ने बताया कि नव्या नवेली एक नंबर की झूठी हैं। एक बार तो जया बच्चन ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था। आइए बताते हैं ये किस्सा क्या था।
दरअसल, शो में नानी जया बच्चन ने खुलासा किया कि नव्या का झूठ हमेशा पकड़ा जाता है क्योंकि वह बहुत छोटी चीजों को लेकर झूठ बोल देती हैं। पर वह झूठ बोलने में इतनी कच्ची है कि हर बार अपनी बचकानी हरकतों की वजह से पकड़ी जाती थीं। श्वेता ने बताया कि ‘कुछ साल पहले की बात है, एक बार दिल्ली में अगस्त्य और नव्या किसी पार्टी के लिए गए थे।
उन्हें एक डेडलाइन दी गई थी और ये लोग उससे बहुत ज्यादा लेट हो चुके थे। तो श्वेता बच्चन ने नव्या को कॉल किया और पूछा कि आप लोग कहां हो और कितना समय लगने वाला है? मां की बात सुनकर फोन पर नव्या ने जवाब दिया कि मां हम लोग आ गए हैं और घर के पास ही टहल रहे हैं। जया बच्चन ने नाव्या की झूठी किस्से को शेयर की है।