शादी के चार महीने बाद मां बनी नयनतारा, लोगों ने पूछा – शादी के पहले किया था सेक्स या फिर…
Nayanthara had sex before marriage : साउथ इंडियन फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक नयनतारा मां बन गई है।
Nayanthara
मुंबई : Nayanthara had sex before marriage : साउथ इंडियन फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक नयनतारा मां बन गई है। उसके घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। नयनतारा के पति विग्नेश शिवान ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, शादी के महज 4 महीने बाद ही बच्चों के जन्म को लेकर लोग नयनतारा और विग्नेश को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कपल के फैन्स उनका समर्थन करते हुए इन ट्रोलर्स को जवाब भी दे रहे हैं।
लोगों ने किया ट्रोल तो बचाव में उतरे फैंस
Nayanthara had sex before marriage : विग्नेश की पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है, “यह साइंस से भी आगे की चीज है।” एक यूजर ने पूछा है, “सेरोगेसी?” एक यूजर का कमेंट है, “बहुत तेज।” एक यूजर का कमेंट है, “यह कैसे संभव है?” एक यूजर का कमेंट है, “उन्होंने बच्चों को गोद लिया है।” एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, “बधाई हो दोनों को। इरुमुगन स्पीड ड्रग का असर।
View this post on Instagram
Nayanthara had sex before marriage : वहीं, नयनतारा और विग्नेस को सपोर्ट करने वाले लोगों ने उनके बचाव में कमेंट किए हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, “सेरोगेसी या शादी से पहले सेक्स, जो भी हो, इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “यह जो भी हो सेरोगेसी या अडॉप्टेड। यह उनकी इच्छा है, उनकी फैमिली है, उनके बच्चे हैं। मैं उनके लिए सिर्फ खुशियों, शांति और प्यार की कामना करती हूं।”
Nayanthara had sex before marriage : एक यूजर ने लिखा है, “यह देखना दुखद है कि कपल को बधाई देने की बजाय ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि कैसे? लोग कब बड़े होंगे और समझेंगे कि यह उनकी चॉइस है। यह किसी की निजी चॉइस है कि प्रेग्नेंट होना है, अडॉप्ट करना है या फिर सेरोगेसी से करना है। जज करना बंद करें और नवजातों का स्वागत करें।
जून में हुई थी नयनतारा और विग्नेस की शादी
Nayanthara had sex before marriage : नयनतारा और विग्नेस शिवान की शादी इसी साल 9 जून को महाबलीपुरम में हुई थी और 9 अक्टूबर को उन्होंने अपने बच्चों के जन्म की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की। शादी से पहले नयनतारा और विग्नेश शिवान ने लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। विग्नेश पेशे से फिल्म डायरेक्टर हैं और उनका अफेयर नयनतारा के साथ 2015 की फिल्म ‘Naanum Rowdy Dhaan’ के सेट पर शुरू हुआ था। विग्नेश से पहले नयनतारा लगभग साढ़े तीन साल तक फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही थी।

Facebook



