फेयरीटेल नहीं, फुल ऑन डार्क शेड! Toxic में Kiara Advani का नया अवतार, यश संग कहानी लेगी खतरनाक मोड़!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी रॉकिंग स्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ गया है, जिससे कियारा एक दमदार और प्रभावशाली किरदार में दिख रही है। यह फिल्म दर्शकों के बीच पहले से ही काफी चर्चा में है।
(Toxic Movie/ Image Credit: toxic_themovie insta)
- कियारा आडवाणी ने टॉक्सिक में दमदार अवतार अपनाया
- उनके लुक में ग्लैमर के साथ आंखों में दर्द भी दिख रहा है
- फिल्म में नादिया के किरदार में वह ‘डार्क फेयरीटेल’ के रूप में नजर आएंगी
Toxic Movie: लंबे समय से चर्चा थी कि कियारा आडवाणी, केजीएफ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक में मुख्य भूमिका निभाएंगी। अब आखिरकार फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें वह एक बेहद प्रभावशाली और दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। उनके इस अवतार ने दर्शकों में उत्सुकता और उत्साह दोनों बढ़ा दिया है।
मां बनने के बाद भी जारी काम की लय
टॉक्सिक कियारा की मां बनने के बाद दूसरी फिल्म है। पहले वह वॉर 2 की शूटिंग कर रही थीं और इसके साथ ही यश की टॉक्सिक भी पूरी कर रही थीं। प्रेग्नेंसी और मातृत्व के बावजूद उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट में कोई कमी नहीं आने दी और अब बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं।
कियारा का पहला लुक
यश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कियारा का पहला लुक साझा किया। पोस्टर में कियारा स्टेज पर ग्लैमरस अवतार में खड़ी नजर आ रही हैं, जबकि उनकी आंखों में छुपा दर्द भी साफ दिखाई दे रहा है। फिल्म में वह नादिया के किरदार में दिखाई देंगी, जिसे यश ने ‘ए टॉक्सिक फेयरीटेल फॉर ग्रोएन अप्स’ के रूप में पेश किया है।
View this post on Instagram
रिलीज डेट और फिल्म का इंतजार
यश की टॉक्सिक की टक्कर रणवीर सिंह की धुरंधर पार्ट 2 से होगी। यह फिल्म अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। कियारा के नए लुक और किरदार ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है और यह उनके अब तक के सबसे अलग रोल में से एक माना जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- EPFO Claims: PF वालों के चेहरे पर मुस्कान, अब न इंश्योरेंस में अटकेगा पैसा और न छुट्टी लेने पर भी सैलरी पर असर होगा!
- HMD Vibe 2: HMD ला रहा धमाकेदार फोन! इस नए स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP कैमरा, जानिए और क्या है खास?
- Lava Blaze Duo 3: AMOLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा के साथ! 15,000 रुपये में लावा का दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, देखें कमाल के फीचर्स

Facebook



