कंगना के आरोप पर स्वरा भास्कर ने कहा : आप खिलाने वाले का काट रहीं हाथ

कंगना के आरोप पर स्वरा भास्कर ने कहा : आप खिलाने वाले का काट रहीं हाथ

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नई दिल्ली। कंगना रनौत अपने बिंदास और बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाती हैं। कंगना रनौत ने कुछ समय पहले दावा किया था, कि मायानगरी में 99 फीसदी लोग ड्रग्स लेते हैं। इस पर कुछ बॉलीवुड कलाकार तिलमिला गए हैं।

ये भी पढ़ें-असंगठित अर्थव्यवस्था, युवाओं के भविष्य और गरीबों पर आक्रमण था लॉकडा…

इस कड़ी में बॉलीवुड की विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को बेबुनियाद बताया है। स्वरा भास्कर ने पूछा कि उनका 99 फीसदी कहने से क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल का दावा करने के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

ये भी पढ़ें-BMC की कार्रवाई पर कंगना का पलटवार, कहा- ‘याद रख बाबर ये मंदिर फिर …

एक इंटरव्यु के दौरान स्वरा भास्कर ने कहा कि बॉलीवुड ने उन्हें पहचान दी, और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कंगना रनौत उन्हें खिलाने वाले हाथ को काट कर रही हैं। यही नहीं, उन्होंने कहा कि कंगना रनौत एक बेहतरीन अदाकारा है और उन्हें जो भी पहचान मिली है वह बॉलीवुड की वजह से ही मिली है।