रियलिटी शो वायस ऑफ इंडिया के होली सेलिब्रेशन के दौरान एक कांटेस्टेंट बच्ची को कथित रूप से गलत तरीके से किस करने के मामले पर विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है। ये मामला चूंकि एक नाबालिग बच्ची का है, इसलिए हम न तो आपको उस बच्ची का नाम बताएंगे और न ही वो वायरल वीडियो ही दिखाएंगे, लेकिन इतना जरूर बता दें कि सिंगर पापोन ने इस शो के जज के पद से हटने की घोषणा की है। जी हां, ताजा खबर यही है कि पापोन ने इस मामले को लेकर उठे विवाद के कारण जज का पद छोड़ दिया है। पापोन ने एक लिखित बयान जारी कर रहा है कि जब तक ये पूरा मामला सुलझ नहीं जाता, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, उन्होंने तब तक इस शो के जज नहीं रहने का फैसला लिया है। पापोन ने ये भी लिखा है कि वो इस जिम्मेदारी को निभाने की मानसिक स्थिति में नहीं हैं।
Singer #Papon issues a statement saying ‘I have decided to step down as a judge on the show till the matter in which I have been falsely implicated is fully resolved and the investigation is over’. pic.twitter.com/emIJOrn7uA
— ANI (@ANI) February 24, 2018
आपको बता दें कि होली सेलिब्रेशन के दौरान जिस तरह से एक बच्ची को चूमने का पापोन का वीडियो वायरल हुआ, उसे लेकर बहस छिड़ी हुई है। हालांकि बच्ची ने खुद मीडिया के सामने आकर पापोन का बचाव किया है। बच्ची ने कहा है कि होली सेलिब्रेशन के दौरान सभी कांटेस्टेंट्स हंस-बोल रहे थे, गाने गा रहे थे और पापोन सर ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था, जो गलत था। बच्ची ने ये भी कहा कि पापोन सर ने उसी तरह प्यार किया था, जैसा मम्मी-पापा करते हैं। इस शो के एक और कंटेस्टेंट ने कहा है कि पापोन सर एक अच्छे इंसान हैं और उनपर इस तरह के आरोप लगाने से पहले कम से कम बच्चों से पूछ लेना चाहिए था। दूसरी ओर, फिल्म निर्देशक, डांस निर्देशक और कई रियलिटी शो की जज रह चुकी फराह खान ने कहा है कि जो वीडियो उन्होंने देखा है, उसे देखकर वो सहज नहीं महसूस कर सकतीं। फराह ने कहा कि हो सकता है पापोन की नीयत गलत न हो लेकिन अगर वो मेरी बच्ची होती तो मैं इसे बिल्कुल पसंद नहीं करती।
I know #Papon he is good guy. But there is no doubt that when I saw the video it made me feel uncomfortable. I think he didn’t mean to do it but if it was my daughter I would not like it. I think people should not touch other people’s children, just to show affection: Farah Khan pic.twitter.com/dKGzPWRrpC
— ANI (@ANI) February 24, 2018
इससे पहले, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में ये साफ कह चुकी हैं कि पापोन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मीडिया, सोशल मीडिया पर तो पापोन को लेकर जबर्दस्त बहस छिड़ी हुई है।
वेब डेस्क, IBC24