इस एक्ट्रेस ने कभी बिकिनी तो कभी साड़ी में मचाया तहलका, विवादों से घिरा रहा पूरा ​करियर

Payal Rohatgi created panic in bikini इस एक्ट्रेस ने कभी बिकिनी तो कभी साड़ी में मचाया तहलका, विवादों से घिरा रहा पूरा ​करियर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Payal Rohatgi created panic in bikini

Payal Rohatgi created panic in bikini: मुंबई। टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपनी एक्टिंग और शोज से ज्यादा विवादित बयानों को लेकर हेडलाइन्स में छाई रहती हैं। पायल रोहतगी ने टीवी के कई रियलिटी शोज में हिस्सा लेकर अपना नाम बनाया है। पायल ने बिग बॉस लेकर कंगना रनौत के शो लॉकअप में हिस्सा लिया है। एक्ट्रेस कभी बहू तो कभी बेब बनकर अपना सेंशुअस अंदाज दिखाती नजर आती हैं। पायल रोहतगी ने हाल ही में रेसलर संग्राम सिंह से शादी की है।

Read more: फरार महिला बन गई ‘एडल्ट स्टार’, पुलिस को चकमा देकर उड़ा रही करोड़ों रुपये 

पायल रह चुकी हैं टॉप मॉडल
पायल रोहतगी ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है, एक ऐसा दौर था जब पायल ने सुपर मॉडल का टैग अपने नाम किया था। पायल फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। ये वही पेजेंट था जिसमें प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा ने भी हिस्सा लिया था।

पायल ने मिस इंडिया फाइनलिस्ट के साथ-साथ मिस टूरिज्म वर्ल्ड में भी हिस्सा लिया था, इस कॉम्पटिशन में उन्हें सुपर मॉडल का खिताब मिला था। इतने कॉम्पटिशन्स में टॉप पर रहने के बावजूद पायल करियर से दूर और विवादों के करीब ज्यादा रही हैं। इतना ही नहीं अपने विवादों के चलते उन्हें कुछ दिन जेल में भी काटने पड़े हैं।

Read more: IND vs ENG T20 WC semi-final : अगर मैच ख़त्म नहीं होता, तो सूर्या कर देते मेरा मर्डर, इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज को सताया SKY का डर 

बोल्ड तस्वीरों से करती हैं इंप्रेस
Payal Rohatgi created panic in bikini: पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। पायल कभी तो बिकिनी में बेब बनी नजर आती हैं तो कभी साड़ी पहनकर बहू वाली फीलिंग्स देती हैं। पायल रोहतगी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें