मुंबई। अभिनेत्री शहनाज गिल टीवी शो बिग बॉस 13 से छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं, उनकी फिल्म ‘हौंसला रख’ की शूटिंग से ये नई तस्वीरें इंटरनेट पर देखने को मिल रहीं हैं, जिसमें वो बेबी बंप फ्लौंट करती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो दिलजीत दोसांझ के साथ मजेदार अंदाज में पोज करती हुई दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: असम की जनता CM भूपेश बघेल के झूठे वादों के झांसे में ना आएं : रमन सिंह, कांग्रेस में गुटबाजी का लगाया आरोप
Shehnaaz Gill ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “उत्साहित हो? शूटिंग जारी है।” अपने इस पोस्ट में उन्होंने दिलजीत दोसांझ को भी टैग है, इस फिल्म में सोनम बजवा और शिंदा ग्रेवाल भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: रेडियोवार्ता लोकवाणी की 16वीं कड़ी का प्रसारण, CM भू…
शहनाज और दिलजीत की ये तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, लोग भी इसे लाइक कर रहे हैं। फैंस को बेसब्री से शहनाज गिल की इस फिल्म का इंतजार है, बिग बॉस में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी केमिस्ट्री से खूब सुर्खियां बटोरी थी, वहीं शहनाज अब दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करते जल्द नजर आने वाली हैं।