जब पूनम पांडे बिना पैंट के निकल आई घर से बाहर

जब पूनम पांडे बिना पैंट के निकल आई घर से बाहर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुंबई। अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड लुक के लिए जाने जानी वाली पूनम पांडे लोगों के बीच ऐसे निकल कर आ गईं कि उनके चाहने वालों के मुँह से ही निकल पड़ा नीचे की ड्रेस कहां है। 

दरअसल पूनम पांडे  मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गईं और वो भी सिर्फ शर्ट पहने हुए। हुआ ऐसा की जब वो अपने घर से निकल रही थी उसी दौरान उन्हें डेनिम शर्ट के साथ हाई हील्स  में देखा गया। लेकिन इन सब के बावजूद सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये थी कि पूनम शर्ट के साथ लोवर नहीं डाली थी।

 पूनम को वहां से गुजरते देख आने-जाने वाले लोग सिर्फ उन्हें ही देख रहे थे। इतना ही नहीं बहुत जल्द ही पूनम की वो फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गयी जिसे लोग देख कर  यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। बहुत से  सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फोटो के साथ कमेंट कर रहे हैं कि ‘पूनम पैंट पहनना भूल गई है। 

web desk news IBC24