कल से नहीं होगी इन फिल्मों की शूटिंग, निर्माताओं ने इस वजह से लगाई रोक

कल से नहीं होगी इन फिल्मों की शूटिंग, निर्माताओं ने इस वजह से लगाई रोक! Producers of Telugu film industry decided to stop shooting

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

decided to stop shooting

हैदराबाद: decided to stop shooting तेलुगु फिल्म निर्माताओं के एक वर्ग ने कुछ मुद्दों के चलते रविवार को निर्णय लिया कि वे एक अगस्त से फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे। एक्टिव तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड (एटीएफपीजी) ने गत सप्ताह घोषणा की थी कि गिल्ड के सभी निर्माता सदस्यों ने एक अगस्त से शूटिंग बंद करने का निर्णय लिया है और जब तक कोई समाधान नहीं मिल जाता तब तक बातचीत की जाएगी।

Read More: पानी में समा गई 12 लोगों की जिंदगी, एक ही घर से निकली 5 भाई-बहनों की अर्थी 

decided to stop shooting यहां रविवार को फिल्म चैम्बर की एक बैठक के बाद सूत्रों ने कहा कि निर्माताओं ने अपने मुद्दों को सुलझाने के लिए सोमवार से शूटिंग नहीं करने का निर्णय लिया है। निर्माता दिल राजू ने संवाददाताओं से कहा, “हमने तेलुगु फिल्मों की शूटिंग बंद करने और वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए चर्चा करने का निर्णय लिया है।” तेलुगु फिल्म निर्माताओं के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि सभी निर्माताओं ने शूटिंग बंद करने का निर्णय नहीं लिया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें